[ad_1]
नई दिल्ली. साल 2021 खत्म होने वाला है. इस साल आईसीसी के 2 बड़े इवेंट हुए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का फाइनल (WTC Final) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021). लेकिन दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम न्यूजीलैंड से हार गई. वहीं टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड से बाहर हो गई. लेकिन 2022 में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच वापस लौट रहा है. 3 वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं. इतना ही नहीं इस दौरान 2 चिर-प्रतिद्वंद्वि टीमें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) कम से कम 4 बार एक-दूसरे के खिलाफ उतर सकती हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
पहले बात अंडर-19 वर्ल्ड कप की. टूर्नामेंट के मुकाबले (2022 Under 19 World Cup) 14 जनवरी से वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहे हैं. 5 फरवरी तक चलने वाले टूर्नामेंट के 14वें सीजन में 16 टीमें उतर रहीं और कुल 48 मुकाबले भी खेले जाएंगे. 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय अंडर-19 टीम ग्रुप-बी में आयरलैंड, युगांडा और साउथ अफ्रीका के साथ है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी. पाकिस्तान की टीम ग्रुप-सी में अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे के साथ हैं. यानी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत नॉकआउट राउंड में हो सकती है.
भारत का प्रदर्शन: सबसे अधिक 4 बार 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब जीता.
महिला वनडे वर्ल्ड कप में मार्च से
महिलाओं का वनडे वर्ल्ड कप भी 2022 में (2022 Womens World Cup) होना है. इसका आयोजन पहले 2021 में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था. न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक इसका आयोजन किया जाएगा. टूर्नामेंट के 12वें सीजन में कुल 8 टीमें उतर रही हैं. सभी को एक-दूसरे से मुकाबला खेलना है. यानी एक टीम को लीग राउंड में 7 मुकाबले खेलने हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं. दाेनों लीग राउंड में तो भिड़ेंगी ही. अगर दोनों नॉकआउट राउंड में पहुंचती हैं तो इनके बीच एक-बार फिर भिड़ंत देखने को मिल सकती है. लीग राउंड के बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी.
भारत का प्रदर्शन: पहले खिताब का इंतजार. 2005 और 2017 में रनरअप
Year Ender: भारत को 6 खिलाड़ियों ने बनाया नंबर-1, इसमें एक विकेटकीपर, 2 स्पिनर और 3 ओपनर
टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर से
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के आठवें सीजन का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हाेना है. टूर्नामेंट के मुकाबले 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होने हैं. कुल 16 टीमें इसमें उतर रही हैं और 45 मुकाबले होने हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों इसमें उतर रही हैं. हालांकि अब तक टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है. लेकिन लीग या नॉकआउट राउंड में दोनों देशों की भिड़ंत हो सकती है. 2021 में भी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले यूएई में हुए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार खिताब जीतने में सफल रही थी.
भारत का प्रदर्शन: 2007 में चैंपियन बनीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ICC, T20 World Cup 2022, Team india, Under 19 World Cup
[ad_2]
Source link