[ad_1]
नई दिल्ली. एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हेड 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उनकी जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में मिचेल मार्श, निक मैडिसन और जोश इंग्लिश को शामिल किया है. मार्श (Mitchell Marsh) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर टूटा हुआ है. गुरुवार (30 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के 30 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं.
उस्मान ख्वाजा का सिडनी टेस्ट खेलना तय
ट्रेविस हेड की तरह ही उस्मान ख्वाजा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ख्वाजा ने साल 2019 से टेस्ट मैच नहीं खेला हैं. हालांकि ख्वाजा घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में जबरदस्त फॉर्म में थे. उन्होंने करीब 68 की औसत और दो शतक के साथ 404 रन बनाए थे. ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच में 8 शतकों की बदौलत 2887 रन बनाए हैं.
मैच रेफरी डेविड बून भी कोविड-19 पॉजिटिव
मैच रेफरी डेविड बून (David Boon) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में वह अब चौथे टेस्ट में नजर नहीं आएंगे. बून को कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. बताया जा रहा है कि बून एसिम्पटोमेटिक हैं. उनकी जगह अब स्टीव बर्नार्ड एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में रेफरी की भूमिका नजर आएंगे.
सिडनी में टीम के साथ नहीं होंगे इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड
इंग्लैंड के खेमे में अब तक सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोच क्रिस सिल्वरवुड के परिवार के सदस्य भी कोविड पॉजिटिव निकले हैं. सिल्वरवुड उनके करीब संपर्क में थे और वो चौथे टेस्ट में टीम के साथ नहीं होंगे.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिचेल स्टार्क, माइकल स्वेपसन, मिचेल मार्श, निक मैडिसन, जोश इंग्लिश और डेविड वॉर्नर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashes, Ashes 2021-22, Ashes Series, Cricket news, Mitchell Marsh, Travis Head
[ad_2]
Source link