[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय अंडर-19 टीम (Under-19 Indian Team) ने श्रीलंका को हराकर 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया. खिताबी मुकाबले में यश ढुल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम से 9 विकेट से हराया. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 106 रन बनाए. लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारतीय टीम को 102 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने लक्ष्य को 21.3 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया.
जीत के बाद अंडर 19 कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) के पिता विजय ढुल ने टीम को लेकर भविष्यवाणी की. अपने बेटे के करियर के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ने वाले विजय ने भारतीय टीम की जीत के बाद कहा कि जीत के हम सब बहुत खुश हैं. पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन और बॉन्डिंग अद्भुत थी. सभी लड़के हाई लेवल पर भारत के लिए खेलेंगे. वे सभी बहुत प्रतिभाशाली हैं.
दादा की पेंशन से चलता था यश का घर
यश के पिता एक कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ काम करते थे, मगर अपने बेटे के करियर को बनाने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. टाइम्स नाऊ को दिए एक इंटरव्यू में यश के पिता ने बताया था कि उन्हें सुनिश्चित करना था कि उनके बेटे को कम उम्र में ही खेलने से लिए सबसे अच्छी किट मिले. उसके पास सिर्फ एक बल्ला नहीं था, वे उन्हें अपग्रेड करते रहे. इसके लिए उनके परिवार के अपने खर्चों में कटौती कर दी थी. यश के दादा पिता आर्मी मैन थे. उनके पेंशन से ही घर चलता था.
NZ vs BAN: डेवॉन कॉनवे का नए साल पर धमाकेदार आगाज, 2022 का पहला शतक ठोका
रवि शास्त्री ने रणवीर सिंह के साथ जबरदस्त डांस का Video किया शेयर, बताया- साल 2022 में कैसे आना पसंद है
यश इस साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup-2022) में भी भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. 4 बार की चैंपियन भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को खेलेगी. अंडर19 वर्ल्ड कप इस साल 14 जनवरी से वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका फाइनल 5 फरवरी को होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Cricket news, Under 19 World Cup
[ad_2]
Source link