Ashes Series : एशेज में मिली हार तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने IPL पर मढ़ा दोष, बोले- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा खेलें

0
64

[ad_1]

लंदन. इंग्लैंड ने एशेज सीरीज (Ashes Series) गंवा दी है. उसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती तीनों टेस्ट मैचों में मात दी. एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन (Michael Atherton) ने इसका दोष आईपीएल पर मढ़ा है. अथर्टन ने कहा कि देश के क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर नहीं होना चाहिए.

इंग्लैंड की टीम शुरुआती 3 मैचों में करारी हार के बाद पहले ही ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है और टीम के लचर प्रदर्शन की पूर्व खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है. माइकल अथर्टन ने ‘द टाइम्स’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर नहीं रहना चाहिए, ना ही कहीं और खेलने के लिए आराम दिया जाना चाहिए और ना ही रोटेट किया जाना चाहिए.’

इसे भी देखें, ‘रोहित-विराट के बीच विवाद की खबरें पढ़कर हंसता था…’ बोले चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा

लुभावने आईपीएल के संदर्भ में इस पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाल गेंद के प्रारूप में इंग्लैंड की टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए सुझाव दिए. अथर्टन ने कहा, ‘कई फॉर्मेट में खेलने वाले प्रमुख खिलाड़ियों को 7 अंक में धनराशि दी जाती है लेकिन अजीब है कि साल के 2 महीने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ईसीबी उनसे हाथ धो बैठता है.’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को बताया जाना चाहिए कि ईसीबी आईपीएल में खेलने के आग्रह पर विचार करेगा लेकिन उनका अनुबंध पूरे 12 महीने का है. आईपीएल तथा अन्य फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाना इस पर निर्भर करता है कि यह इंग्लैंड टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में हो.’

इंग्लैंड की 1993 से 2001 के बीच 54 टेस्ट में कप्तानी करने वाले अथर्टन का मानना है कि पांच दिवसीय प्रारूप में बेन स्टोक्स मौजूदा कप्तान जो रूट की जगह लेने के लिए व्यावहारिक विकल्प हैं. पिछले साल बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले जो रूट की ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी को लेकर आलोचना हुई है.

अथर्टन ने लिखा, ‘चयन से लेकर रणनीति पर इतनी अधिक गलतियां की गई कि कप्तान को निजी तौर पर जिम्मेदारी लेनी होगी. रूट अगर मैदान पर चीजें सही करते तो यह इससे काफी अधिक करीबी सीरीज होती.’ अथर्टन ने साथ ही कहा कि मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है. चौथा टेस्ट सिडनी में 5 जनवरी से शुरू होगा.

Tags: AUS vs ENG, Australia vs England, Cricket news, England Cricket, Michael atherton

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here