IND vs SA: फिटनेस या कुछ और कारण? चीफ सेलेक्टर ने बताया- रोहित शर्मा को क्यों वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना

0
77

[ad_1]

मुंबई. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) का आगाज 19 जनवरी से होना है. इस सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज में नहीं खेलेंगे, जिसका कारण उनकी चोट है. भारत के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी महत्वपूर्ण सीरीज और टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं उतारने का फैसला लिया गया है.

चेतन शर्मा ने कहा, ‘आगे अहम सीरीज हैं. इसी साल टी20 वर्ल्ड कप होना है. यही वजह है कि हमने तय किया कि रोहित रिहैब जारी रखकर अपनी फिटनेस पर काम करें.’ सीरीज में केएल राहुल कप्तानी संभालेंगे तो वहीं पेसर जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान बनाए गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) को भी टीम में शामिल किया गया है.

इसे भी देखें, केएल राहुल की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलेंगे विराट कोहली, चोटिल रोहित शर्मा बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद चेतन शर्मा ने कहा, ‘आजकल काफी क्रिकेट खेला जा रहा है. कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होना चाहता. सभी खेलना चाहते हैं. कोई भी जान-बूझकर चोटिल होना नहीं चाहता.’ उन्होंने कहा, ‘यही वजह है कि रोहित को इस सीरीज में खेलने से रोका गया. आगे विश्व कप और महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी हैं.’

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

Tags: Chetan Sharma, Cricket news, Indian cricket, KL Rahul, Rohit sharma

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here