[ad_1]
नई दिल्ली. बिग बैश लीग में रविवार को पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबले में एक ऐसा वाकया हुआ, जिससे मैदान में मौजूद खिलाड़ी तो हैरान हुए है, स्टेडियम में बैठे दर्शक भी हैरत में पड़ गए. दरअसल, इस मैच में स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम ने पहले खेलते हुए 13 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन बना लिए थे. एरॉन हार्डी और खुद कप्तान टर्नर क्रीज पर मौजूद थे. स्कॉर्चर्स की पारी का 14वां ओवर बिग बैश लीग में डेब्यू कर रहे जेवियर क्रोन फेंकने आए. इसी ओवर में अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने स्कॉर्चर्स के कप्तान को कैच आउट दे दिया. लेकिन अगले ही पल अपना फैसला बदल दिया. जिसे देखकर गेंदबाज ने अपना माथा पीट लिया और मेलबर्न के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी इसे हजम नहीं कर पाए.
यह वाकया स्कॉर्चर्स की पारी के 14वें ओवर में हुआ. जेवियर क्रोन ने यह ओवर फेंका था. उनके इस ओवर की पहली 4 गेंद पर 3 रन आए. पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर स्कॉर्चर्स के कप्तान टर्नर थे. क्रोन ने शॉर्ट गेंद फेंकी, जिस पर टर्नर ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और सीधे विकेटकीपर जो क्लार्क के दस्तानों में चली गई. मेलबर्न के फील्डर और गेंदबाज ने कैच आउट की अपील की. अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने फौरन उंगली उठा दी और टर्नर को आउट करार दे दिया.
क्रोन बिग बैश लीग में अपने डेब्यू विकेट का जश्न मना पाते, उससे पहले ही अंपायर ऑक्सनफोर्ड ने अपना ही फैसला पलट दिया. उनके मुताबिक, गेंद हेलमेट को छूकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी. इसलिए उन्होंने बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया.
Xavier Crone had his first BBL wicket on debut – for all of three seconds! 👷♂️💥@KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/LDz2frhXOV
— KFC Big Bash League (@BBL) January 2, 2022
‘मुझे कप्तानी नहीं मिली क्योंकि BCCI में मेरी पैरवी करने वाला कोई नहीं था’, हरभजन सिंह का फूटा दर्द
केएल राहुल के लिए कैसे ‘संकटमोचक’ बन गया दवाई का बिजनेस करने वाला पुराना दोस्त, जानिए- पूरा किस्सा
इसके बाद गेंदबाज तो गेंदबाज, मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मैक्सवेल भी मायूस हो गए. मैक्सवेल ने अंपायर से फैसला बदलने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने आउट देने के लिए उंगली उठाई तो मुझे लगा कि जिस तरह गेंद विकेटकीपर तक पहुंची, वैसे में बल्ले से पहले संपर्क होना संभव नहीं है. इसी वजह से मैंने अपना फैसला बदला. स्कॉर्चर्स के कप्तान ने 19 गेंद में 27 रन बनाए और 18वें ओवर में रन आउट हो. उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए. कुर्टिस पैटरसन ने 54 और कॉलिन मुनरो ने 40 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BBL 2021, Big bash league, Cricket news
[ad_2]
Source link