विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए, पूछा सवाल तो राहुल द्रविड़ ने बताया- कब करेंगे बात

0
77

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेलेगी. 3 जनवरी से शुरू होने वाला यह मुकाबला भारतीय टीम का साल का पहला टेस्ट मैच होगा. इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ही टीम की कप्तानी संभालेंगे लेकिन वह एक दिन पहले यानी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए. उनकी जगह हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए.

राहुल द्रविड़ से इसे लेकर सवाल भी पूछा गया कि विराट कोहली आखिर क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए. इस पर द्रविड़ ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि विराट बाद में अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि वह (विराट) अपने 100वें टेस्ट की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करेंगे. तब आप उनसे सभी सवाल पूछ सकते हैं.’

इसे भी देखें, राहुल 3 साल में बने भारत के सबसे बड़े सितारे, जानें कैसे ‘निलंबन’ से तय किया ‘कप्तानी’ तक का सफर

33 साल के विराट ने अभी तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें 27 शतक और इतने ही अर्धशतकों की बदौलत कुल 7854 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ की मानें तो विराट कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विराट का 100वां टेस्ट मैच वही होगा जो केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा.

वांडरर्स में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है और वह कभी इस मैदान पर टेस्ट मैच हारी नहीं है. उसने जोहानिसबर्ग में 2 टेस्ट जीते है जबकि 3 ड्रॉ खेले हैं. भारतीय टीम ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.

Tags: Cricket news, India vs South Africa, Rahul Dravid, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here