Ashes 2021: क्विंटन डिकॉक की तरह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे बटलर, बताई अपनी दिली इच्छा

0
59

[ad_1]

सिडनी. एशेज श्रृंखला में अब तक लचर प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने पांच दिवसीय प्रारूप से दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के अचानक संन्यास लेने पर निराशा जताई.

इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक बटलर एशेज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में अब तक सिर्फ 19.20 की औसत से रन बना पाए हैं. वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में हिट विकेट आउट हुए और उन्होंने श्रृंखला में विकेट के पीछे कई कैच भी टपकाए. बटलर ने हालांकि पांच जनवरी से यहां शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पूर्व खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने की प्रतिबद्धता जताई.

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने उनके हवाले से कहा, “निश्चित तौर पर यह मेरी महत्वाकांक्षा है. मुझे अपने परिवार का समर्थन हासिल है जिन्होंने मेरा और मेरे करियर का समर्थन किया है और इसके लिए काफी बलिदान दिए हैं. इससे आपको काफी प्रेरणा मिलती है. इससे निश्चित तौर पर खेलते रहने की मेरी इच्छा बनी रहती है.”

एशेज सीरीज में अपने और टीम के प्रदर्शन से मायूस: बटलर
बटलर मौजूदा एशेज सीरीज में अपने और टीम के प्रदर्शन से मायूस हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मिली हार चुभने वाली है. ब्रिसेबन में 9 विकेट, एडिलेड में 275 रन और मेलबर्न में पारी और 14 रन से इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले 23 में से 18 टेस्ट गंवाए हैं और आखिरी 13 टेस्ट में तो उसे 12 में हार झेलनी पड़ी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा हाल के सालों में इंग्लैड टीम पर कितना भारी पड़ा है.

‘हमने कड़ा संघर्ष नहीं किया’
बटलर ने आगे कहा, जिस हालात में हम हैं, उसमें निराशा की भावना काफी ज्यादा है. हमने वैसा खेल नहीं दिखाया, जैसा हम दौरे की शुरुआत में चाहते थे. बतौर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे. हम यकीकन 0-5 से सीरीज हारने वाली टीम नहीं बनना चाहते हैं और इसके लिए पूरा जोर लगाएंगे.

IND vs SA 2nd Test Match Preview: वांडरर्स में इतिहास रचने उतरेगी विराट सेना, 30 सालों से भारत यहां अजेय

‘डिकॉक के फैसले से निराशा हुई’
डिकॉक के 29 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बारे में पूछने पर बटलर ने कहा कि वह इस फैसले से निराश हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के कदम का समर्थन करते हैं.
बटलर ने कहा, “यह (टेस्ट से संन्यास) क्विंटन की निजी स्थिति है. लेकिन क्रिकेट के प्रशंसक और उनके प्रशंसक के रूप में मैं निराश हूं कि वह इस स्थिति में है.” उन्होंने कहा कि मुझे उसे बल्लेबाजी करते, विकेटकीपिंग करते और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद है. विश्व क्रिकेट को इस प्रारूप में उसकी कमी खलेगी. लेकिन मैं अपने लिए सही फैसला करने के लिए उसकी सराहना करता हूं.

Tags: Ashes, Ashes 2021, Ashes 2021-22, Cricket news, England vs Australia, Jos Buttler

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here