IND vs SA Live Streaming: जोहानिसबर्ग में इतिहास रचने उतरेगी विराट एंड कंपनी, जानें कब और कहां देखें मैच

0
63

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में आमने-सामने आने को तैयार है. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम (Johannesburg Wanderers stadium) में खेला जाएगा. यह मुकाबला सोमवार यानी 3 जनवरी से शुरू होगा. मेजबान दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 327 रन बनाए थे. केएल राहुल (123), मयंक अग्रवाल (60) और अजिंक्य रहाणे (60) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर दिया था. लुंगी एनगिडी और मोहम्मद शमी ने पहली पारी में क्रमशः 6 और 5 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की.

दूसरी पारी में भारत की बल्लेाबाजी कुछ खास नहीं रही. कोई भी भारतीय बल्लेबाज 40 रन के अंक तक भी नहीं पहुंच पाया. बोर्ड पर सिर्फ 174-10 का स्कोर करने के बावजूद मेहमान पहली पारी में 130 रनों की बढ़त के साथ मेजबान टीम के लिए 305 रनों का बड़ा लक्ष्य रखने में सफल रहे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम अंतिम पारी में सिर्फ 191 रन पर आउट हो गई और भारत ने यह मैच 113 रन से जीत लिया. टीम के लिए दूसरी पारी में डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. केएल राहुल (KL Rahul) को टेस्ट मैच का एकमात्र शतक लगाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

पहला टेस्ट जीतने के बाद अब जोहानिसबर्ग में सोमवार से शुरू होने वाला दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट भारतीय दृष्टिकोण से एक ऐतिहासिक मैच बन गया है. भारत, जो यकीनन अपने सर्वश्रेष्ठ टेस्ट फॉर्म में है, को इस सीरीज को या तो जोहानिसबर्ग या फिर डरबन में जीतने के लिए आश्वस्त होना चाहिए. हालांकि, यह आसान नहीं है लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी विदेशी सरजमीं पर टेस्ट जीतने की एक आदत विकसित कर रही है. खास बात यह है कि भारत ने आज तक जोहानिसबर्ग में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है. द वांडरर्स में अपने पांच टेस्ट में से भारत ने दो जीते हैं और तीन ड्रॉ किए हैं. उनकी आखिरी जीत 2018 में हुई थी.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच किस समय शुरू होगा?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1 बजे होगा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में आप इसे स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे देख सकते हैं.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच कहां होगा?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट लाइव प्रसारण कहां देखें?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

    भारत और साउथ अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका में यह मैच सुपर स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा.
  • IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी हुई बेहद कमजोर, हाशिम अमला ने बताई इसकी वजह

    दोनों टीम इस प्रकार हैं :

    भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा.

    दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), रेयान रिकलटन (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल एरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, डुआने ओलिवर.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    [ad_2]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here