IPL 2022: 11 करोड़ में रिटेन हुआ खिलाड़ी सिर्फ 4 रन में आउट, टीम ने 52 रन में गंवाए सभी 10 विकेट

0
81

[ad_1]

नई दिल्ली. बिग बैश लीग में रविवार को हुए एक मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 50 रन से हरा दिया. इस मैच में पर्थ ने मेलबर्न को 181 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट हो गई. एक समय मैच में मेलबर्न स्टार्स ने बिना विकेट खोए 78 रन बना लिए थे. लेकिन इस स्कोर पर ओपनर जो क्लार्क के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई और 52 रन के भीतर स्टार्स ऑल आउट हो गए. मेलबर्न स्टार्स के लिए क्लार्क ने 32 गेंद में 52 रन बनाए. उनके अलावा थॉमस रोजर्स ने 32 रन की पारी खेली. बाकी कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका.

मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी 7 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. लेकिन मैक्सवेल स्कॉर्चर्स के खिलाफ बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे. मैक्सवेल के अलावा आरसीबी ने विराट कोहली (15 करोड़) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़) को रिटेन किया है.

मैक्सवेल ने बीबीएल में 25 के औसत से रन बनाए
बिग बैश लीग के इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 57 गेंद में 103 रन की पारी को छोड़ दें तो मैक्सवेल बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. उन्होंने अब तक 7 मैच में 25 के औसत से 181 रन बनाए हैं. वो इस सीजन में अपनी टीम के भी टॉप स्कोरर नहीं हैं. मेलबर्न स्टार्स के लिए इस सीजन में हिल्टन कार्टराइट ने 215 और विकेटकीपर बल्लेबाज जो क्लार्क ने 203 रन बनाए हैं.

अंपायर ने पहले बल्लेबाज को दिया सबके सामने आउट, फिर पलट दिया फैसला, गेंदबाज ने पीट लिया अपना माथा

आईपीएल 2021 में 500 से अधिक रन ठोके थे
मैक्सवेल आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 15 मैच में 42 से ज्यादा के औसत से 513 रन बनाए थे. उन्होंने लीग में 6 अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने आरसीबी के लिए सबसे अधिक 16 छक्के भी उड़ाए थे. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही आरसीबी प्लेऑफ तक पहुंचीं थी. हालांकि, उसे केकेआर ने पहले एलिमिनेटर में हरा दिया था. इसी प्रदर्शन के कारण ही मैक्सवेल को आरसीबी ने रिटेन किया था और विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान संभालने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी उनका नाम भी शामिल है. ऐसे में आरसीबी को मैक्सवेल से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Tags: BBL, BBL 2021, Cricket news, Glenn Maxwell, IPL 2022 Retention, Rcb

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here