IND vs SA: इंग्लिश क्रिकेटर ने दूसरे टेस्ट में रचा इतिहास! भारत काे दिए झटके, 500 विकेट ले चुका है गेंदबाज

0
65

[ad_1]

जोहानिसबर्ग. डुनाने ओलिवियर (Duanne Olivier) को 2 साल बाद टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. 29 साल के इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया (Team India) को 2 बड़े झटके दिए हैं. उन्होंने 2 गेंद पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को आउट किया. वे वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. लेकिन आखिर उन्हें टेस्ट में वापसी करने में इतना समय क्यों लग गया. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी कैसे इंग्लिश क्रिकेटर बन गया था.

डुनाने ओलिवयर ने जनवरी 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अच्छी शुरुआत की और 10 टेस्ट में 48 विकेट झटके. 3 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया. इस दौरान उन्होंने 2 वनडे में 3 विकेट भी झटके. उन्होंने सोमवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट से पहले अंतिम टेस्ट फरवरी 2019 में खेला था. इसके बाद कोलपाक डील के तहत वे इंग्लिश काउंटी टीम याॅर्कशायर से जुड़ गए. इस कारण वे साउथ अफ्रीका से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकते थे.

30 बार ले चुके हैं 5 से अधिक विकेट

कोलपाक डील के बाद डुनाने ओलिवियर ने इंग्लैंड से वनडे क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी. लेकिन उन्हें पिछले 2 साल में इंग्लैंड से इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान वे यॉर्कशायर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते रहे. वे अब तक 125 मैच की 224 पारियों में 23 की औसत से 502 विकेट ले चुके हैं. 26 बार 5 विकेट और 5 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. यानी वे 30 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: केएल राहुल 2 साल तक टीम से बाहर रहे, 5 महीने में बदली किस्मत, वनडे के बाद टेस्ट के कप्तान

1486 गेंद पर झटके 50 विकेट

डुनाने ओलिवियर ने दूसरे टेस्ट में (India vs South Africa) अब तक 2 विकेट लिए हैं. इसके साथ उनके 50 विकेट भी पूरे हो गए. वे सबसे कम गेंद पर यहां तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर ने सबसे कम 1240 गेंद पर ऐसा किया था. ओलिवियर ने 1486 गेंद पर यह कारनामा किया. इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जॉनी ब्रिग्स ने 1512 गेंद पर ऐसा किया था.

Tags: Cricket news, Cricket South Africa, England, Ind vs sa, India vs South Africa, Team india

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here