[ad_1]
जोहानिसबर्ग. टीम इंडिया (Team India) पहले टेस्ट में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन (India vs South Africa) सोमवार को टीम पहली पारी में सिर्फ 202 रन बना सकी. दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं. पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे. साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम से सिर्फ 167 रन पीछे है और उसके 9 विकेट शेष हैं. तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. टीम इंडिया कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.
भारत की ओर से टेस्ट कप्तान के रूप में पदार्पण कर रहे कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. राहुल (50) और रविचंद्रन अश्विन (46) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (26) लय में दिखे, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. भारत को मध्यक्रम की नाकामी का एक बार फिर खामियाजा भुगतना पड़ा. चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) की विफलता का क्रम जारी रहा. लगभग एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हनुमा विहारी (20) भी क्रीज पर पैर जमाने के बाद पवेलियन लौटे.
शमी ने दिया पहला झटका
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और शमी ने चौथे ओवर में ही एडेन मार्करम को एलबीडब्ल्यू कर दिया. उन्होंने 7 रन बनाए. एल्गर इससे पहले जसप्रीत बुमराह के ओवर में भाग्यशाली रहे, जब यह तेज गेंदबाज अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपकने में नाकाम रहा. पीटरसन भी 12 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच टपका दिया. दिन के अंतिम समय में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. एल्गर 11 और पीटरसन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, भारतीय दौरे पर हुआ यौन शोषण, पुलिस जांच में जुटी
टीम इंडिया ने एक बदलाव किया गया है. विराट काेहली की जगह हनुमा विहारी को मौका दिया गया है. टीम पहली बार सेंचुरियन में टेस्ट जीतने में सफल रही है. ऐसे में इस बार उसके बाद कीर्तिमान रचने का मौका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, Team india
[ad_2]
Source link