[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग टेस्ट के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली यह टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वो भारत की तरफ से कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी हैं. केएल राहुल 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में टीम की कमान संभालने से पहले ही टेस्ट में नेतृत्व किया है.
केएल राहुल ने बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में टॉस भी जीता. इसके बाद उन्होंने बताया कि विराट कोहली को पीठ में दर्द है और इसी वजह से वो नहीं खेल रहे हैं. वहीं, कप्तानी का मौका मिलने पर उन्होंने कहा, हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वो देश की कप्तानी करे. मैं इस मौके को लेकर उत्साहित हूं. हमारी कोशिश होगी कि हम स्कोरबोर्ड पर रन लगाएं और विपक्षी टीम को दबाव में लाएं. विराट की जगह इस टेस्ट में हनुमा विहारी खेल रहे हैं. बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India vs South Africa, KL Rahul, Virat Kohli
[ad_2]
Source link