NZ vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने किया WTC चैंपियन न्यूजीलैंड का बुरा हाल, कीवी टीम के पसीने छूटे

0
57

[ad_1]

नई दिल्ली. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला माउंट मॉन्गनुई में खेला जा रहा है. डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) के शतक से न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 328 रन बनाने में सफल रही. इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया. तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 390 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश की ओर से महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शंटो, कप्तान मोमिनुल हक और विकेटकीपर लिटन दास ने अर्धशतकीय पारी खेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की टीम पहला टेस्ट जीतने की ओर अग्रसर है.

कप्तान मोमिनुल हक और लिटन दास शतक से चूके
तीसरे दिन मोमिनुल हक और लिटन दास दोनों शतक से चूक गए. हक ने 244 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 88 रनों की पारी खेली. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 177 गेंदों में 10 चौके की मदद से 86 रन बनाने में सफल रहे. दोनों खिलाड़ियों ने बीच 5वें विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने झटका.

महमूदुल हसन जॉय ने शादमान इस्लाम (22) के साथ पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई. दोनों ने मेजबान टीम को 18 ओवर से अधिक तक सफलता से महरूम रखकर नई गेंद की चमक फीकी की जिसका फायदा दूसरे विकेट की जोड़ी ने उठाया. शादमान इस्माल नील वैगनर (98 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे.

बांग्लादेश-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट का क्रिकेट स्कोरकार्ड

नील वैनगर ने इसके बाद महमूदुल और नजमुल हुसैन शंटो (64) की साझेदारी को भी तोड़ा. उन्होंने नजमुल को विल यंग के हाथों कैच कराया. नजमुल ने 109 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का मारा. महमूदुल हसन जॉय और नजमुल हुसैन शंटो ने दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की.

Tags: Bangladesh, Cricket news, Kane williamson, Kyle Jamieson, New Zealand, New Zealand vs Bangladesh, Tim Southee

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here