[ad_1]
नई दिल्ली. भारत में काफी लोगों में बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स जैसा दिखने की चाहत होती है. कई लोग इसके लिए अलग-अलग तरह के जतन भी करते हैं. लेकिन कुछ लोगों की शक्ल ही स्टार्स से इतनी मिलती-जुलती है कि उन्हें सुर्खियां बनने के लिए कुछ खास नहीं करना पड़ता. उनकी एक तस्वीर ही सारा काम कर देती है. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से जुड़ा ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां उनके जैसे दिखने वाले एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में शख्स सड़क पर भुट्टा बेचता नजर आ रहा है और उसका चेहरा काफी हद तक भारतीय कप्तान से मेल खा रहा है.
विराट कोहली (Virat Kohli) जिस तरह दाढ़ी रखते हैं. इस शख्स का भी लुक कुछ ऐसा ही है. उसने टोपी भी विराट जैसी ही पहनी हुई है. विराट के हमशक्ल की फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है.
यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली के हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. इससे पहले एक मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे शख्स की तस्वीर सामने आई थी, जिसने बिल्कुल विराट का लुक कॉपी किया था. जब स्टेडियम के बड़े स्क्रीन पर इस शख्स की तस्वीर दिखाई गई तो विराट भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.
क्रिकेट के लिए खेल मंत्री की कुर्सी छोड़ी, अब दिग्गज ऑलराउंडर हुआ कोरोना संक्रमित
वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह का दोबारा दिखेगा आतिशी अंदाज, अफरीदी-अख्तर की टीम से होगी टक्कर
जहां तक विराट के क्रिकेट करियर की बात है, तो चोटिल होने के कारण वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में चल रहे दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. विराट सेंचुरियन टेस्ट खेले थे. उनकी कप्तानी में ही भारत ने पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच जीता था. लेकिन विराट खुद इस मैदान पर बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 35 और दूसरी में 18 रन बनाए थे. उनके केपटाउन टेस्ट में खेलने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Captain Virat Kohli, Cricket news, Off The Field, Photo Viral, Virat Kohli
[ad_2]
Source link