वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह का दोबारा दिखेगा आतिशी अंदाज, अफरीदी-अख्तर की टीम से होगी टक्कर

0
57

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस को दोबारा मैदान पर वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह का आतिशी अंदाज देखने को मिलेगा. भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गजों को हाल में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हरभजन सिंह का साथ मिलेगा. यह तीनों खिलाड़ी लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन में खेलते नजर आएंगे. यह लीग 20 जनवरी से ओमान में शुरू हो रही है. इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और मुकाबले ओमान के अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. हाल ही टीम इंडिया के हेड कोच पद से हटने वाले रवि शास्त्री इस लीग के कमिश्नर हैं.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में तीन टीमों के बीच जोर आजमाइश होगी. इसमें से एक इंडिया महाराजा टीम होगी, जो भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इसमें इरफान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी भी होंगे. बाकी दो टीम एशिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड होगी.

एशिया का प्रतिनिधित्व करेगी एशिया लायंस टीम. इसमें शोएब अख्तर, शाहीद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, रोमेश कालुवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, उमर अल और असगर अफगान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे.

रोहित शर्मा की टेस्ट और फिर वनडे टीम से हुई छुट्टी ! तो सबसे बड़ी कमजोरी दूर करने में जुटे

एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की जोड़ी का मुकाबला पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से होगा. यानी फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का रोमांच महसूस करने का मौका मिलेगा.

IND vs SA: बुमराह-शमी पर फिर भारत को बचाने की जिम्मेदारी, बल्लेबाजों ने किया बंटाधार

अभी रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए हैं. टीम जल्द ही अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर सकती है.

Tags: Cricket news, Harbhajan singh, Shahid afridi, Shoaib Akhtar, Virender sehwag, Yuvraj singh

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here