[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन दोनों कप्तानों केएल राहुल (KL Rahul) और डीन एल्गर (Dean Elgar) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. यह घटना उस समय हुई, जब दूसरी पारी में मार्को जेन्सन की गेंद पर आउट होने के बाद केएल राहुल दुखी मन से वापस पवेलियन की तरफ जा रहे थे. आठ रन पर बल्लेबाजी करते हुए स्टैंड-इन इंडिया के कप्तान को दूसरी स्लिप में एडेन मार्कराम ने कैच किया. केएल राहुल को इस करीबी कॉल में तीसरे अंपायर द्वारा आउट किए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कुछ जुबानी जंग करते हुए देखा गया.
ऑन-फील्ड अंपायरों द्वारा निर्णय लेने से पहले केएल राहुल ने पवेलियन जाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. रिप्ले में यह आभास हुआ कि गेंद मार्कराम की हथेलियों के बीच में है और यह तीसरे अंपायर को समझाने के लिए काफी था, जिसने मेजबान टीम के पक्ष में फैसला दिया.
IND vs SA: शार्दुल ठाकुर बने वांडरर्स के ‘लॉर्ड’, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड पीछे छूटा
आउट दिए जाने के बाद केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर के साथ कुछ बहस की, क्योंकि वह अविश्वास में अपना सिर हिलाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए दिख रहे थे. दरअसल, इसी तरह की घटना मैच के पहले दिन हुई थी, जब रासी वान डेर डुसेन को ऑन-फील्ड अंपायर ने आउट दिया था.
Rahul and Elgar have an exchange. Not a pleasant one by the looks of it #INDvSA pic.twitter.com/whSm16T8gv
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 4, 2022
एल्गर और टीम मैनेजर ने डेर डुसेन के विकेट पर मैच अधिकारियों से की चर्चा
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और टीम मैनेजर खोमोत्सो मासुबेलेले भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय मैच अधिकारियों से मिले और रासी वान डेर डुसेन के विकेटकीपर के हाथों लपके जाने के संदेहास्पद फैसले पर चर्चा की. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार एल्गर और मासुबेलेले रासी वान डेर डुसेन के विकेट को लेकर मैदानी अंपायरों मराइस इरासमस और अलाहुद्दीन पालेकर, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से चर्चा करना चाहते थे.
BCCI ने रणजी ट्रॉफी के अलावा फरवरी तक के मुकाबले स्थगित किए, आईपीएल 2022 भी टलेगा!
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनके बीच क्या चर्चा हुई. मैदानी अंपायर ने लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रासी वान डेर डुसेन को विकेट के पीछे कैच आउट दिया था, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत द्वारा लपके गए इस मैच की वैधता पर सवाल उठाए गए थे. हालांकि कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिला कि गेंद पंत के ग्लव्स में जाने से पहले जमीन से टकराई. नियम 2.12 के अनुसार मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने के लिए स्पष्ट साक्ष्य की जरूरत होती है. इसके अनुसार, ”अंपायर किसी भी फैसले को बदल सकता है बशर्ते यह बदलाव तुरंत किया जाए. इसके अलावा अन्य स्थिति में अंपायर का फैसला अंतिम होगा.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: KL Rahul
[ad_2]
Source link