[ad_1]
जोहानिसबर्ग. भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 202 रन पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका ने भारत (India vs South Africa) के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 35 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे जिससे दक्षिण अफ्रीका अब भी 167 रन पीछे है. कप्तान डीन एल्गर 11 जबकि कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की तरफ से एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने चटकाया. वांडरर्स टेस्ट मैच बचाने की जिम्मेदारी अब भारतीय गेंदबाजों के जिम्मे आ गई है.
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीमों को दोनों पारियों में 200 से कम स्कोर पर समेटा था. इसके अलावा चार साल जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने वांडरर्स के मैदान पर अफ्रीका को पहली पारी में 194 और दूसरी पारी में 177 रन पर ढेर कर दिया था. इस मुकाबले को भारत ने विराट कोहली की अगुवाई में 63 रनों से जीता था. इस मुकाबले में बुमराह ने सात जबकि शमी ने छह विकेट चटकाया था. दिलचस्प बात यह है कि बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे जबकि शमी ने दूसरी पारी ये काम किया था. हालांकि, मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार को चुना गया. उन्होंने 30 और 33 रनों की पारी खेलने के अलावा चार विकेट भी चटकाए थे.
केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन ही पहले दिन संघर्ष कर सके
भारत की ओर से टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू कर रहे कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल (133 गेंद में 50 रन, नौ चौके) और रविचंद्रन अश्विन (50 गेंद में 46 रन, छह चौके) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (26) लय में दिखे लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. भारत को मध्यक्रम की नाकामी का एक बार फिर खामियाजा भुगतना पड़ा. चेतेश्वर पुजारा (33 गेंद में तीन रन) और अजिंक्य रहाणे (00) की विफलता का क्रम जारी रहा. लगभग एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हनुमा विहारी (20) भी क्रीज पर पैर जमाने के बाद पवेलियन लौटे.
IND vs SA: आर अश्विन हुए 21 साल के गेंदबाज के मुरीद, बताया भारतीय बल्लेबाज कहां चूके
केएल राहुल अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद मार्को जेन्सन की आफ साइड से बाहर की गेंद को पुल करने की कोशिश में बाउंड्री पर कगिसो रबाडा को कैच दे बैठे. ऋषभ पंत (17) और अश्विन ने चाय तक भारत को और झटके नहीं लगने दिए.चाय के विश्राम के बाद पंत ने जेनसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाया जबकि शार्दुल ठाकुर अगले ओवर में खाता खोले बिना ओलीवियर की गेंद पर स्लिप में पीटरसन को कैच दे बैठे.
Exclusive: अश्विन दूसरे टेस्ट में साबित होंगे ट्रम्प कार्ड? पूर्व कोच ने बताई बड़ी खासियत
अश्विन ने रबाडा और ओलीवियर की गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया लेकिन शमी (09) ने रबाडा को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा दिया. अगले ओवर में अश्विन भी जेनसन की गेंद को हवा में लहराकर पीटरसन के हाथों लपके गए. बुमराह (नाबाद 14) ने रबाडा के ओवर में दो चौकों और छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में मोहम्मद सिराज (01) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया.
दिन के खेल के अंतिम लम्हों में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. भारत को दुआ करनी होगी कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं हो और वह गेंदबाजी कर पाएं. भारत के लिए मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब नियमित कप्तान विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण मैच से बाहर हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Jasprit Bumrah, KL Rahul, Mohammed Shami
[ad_2]
Source link