[ad_1]
नई दिल्ली. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला माउंट मॉन्गनुई में खेला जा रहा है. चौथे दिन तेज गेंदबाज इबादत हुसैन (Ebadat Hossain) ने चार विकेट झटककर को बांग्लादेश को विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के करीब पहुंचा दिया. बांग्लादेश (NZ vs BAN) ने अपनी पहली पारी में 458 रन बनाकर 130 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद इबादत ने जलवा दिखाया और मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का स्कोर पांच विकेट पर 147 रन कर दिया. पहली पारी में 328 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड को इस तरह से केवल 17 रन की बढ़त मिली है.
इबादत (39 रन देकर चार विकेट) ने पहली पारी में शतक जड़ने वाले डेवॉन कॉनवे (13) को आउट करने के बाद विल यंग (69), हेनरी निकोल्स (शून्य) और टॉम ब्लंडेल (शून्य) को छह गेंदों के अंदर पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. न्यूजीलैंड की उम्मीद अब अनुभवी रॉस टेलर (Ross Taylor) पर टिकी हैं जो 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े रचिन रविंद्र ने छह रन बनाये हैं.
रोहित शर्मा की टेस्ट और फिर वनडे टीम से हुई छुट्टी ! तो सबसे बड़ी कमजोरी दूर करने में जुटे
बांग्लादेश ने इससे पहले तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड में जो 34 मैच खेले हैं उनमें से उसे केवल एक मैच (स्कॉटलैंड के खिलाफ) जीत मिली है. इस मैच में भी अनुभवी शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह की अनुपस्थिति में उसकी जीत की उम्मीद नहीं की जा रही थी. लेकिन बांग्लादेश ने पहले न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका और फिर कप्तान मोमिनुल हक (88), लिटन दास (86), महमूदुल हसन जॉय (78) और नजमुल हुसैन शान्तो (64) के अर्धशतकों की मदद से बड़ी बढ़त हासिल की.
IND vs SA: बुमराह-शमी पर फिर भारत को बचाने की जिम्मेदारी, बल्लेबाजों ने किया बंटाधार
बांग्लादेश ने सुबह छह विकेट पर 401 रन से आगे खेलना शुरू किया. मेहदी हसन (47) और यासिर अली (26) के प्रयास में स्कोर 57 रन और जोड़े. न्यूजीलैंड के लिये ट्रेंट बोल्ट ने चार, नील वैगनर ने तीन और टिम साउदी ने दो विकेट लिये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bangladesh, Cricket news, New Zealand, New Zealand vs Bangladesh, Ross taylor
[ad_2]
Source link