[ad_1]
नई दिल्ली. बंगाल ने इस साल की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. 21 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) का नाम भी शामिल है. मनोज फिलहाल, पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री (Bengal Sports Minister) हैं. मनोज ने पिछले साल पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के टिकट पर शिबपुर सीट से चुनाव लड़ा था और भाजपा के रतिन चक्रवर्ती को 6000 से अधिक मतों से हराया था.
तब मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने सियासी पिच पर एंट्री के लिए क्रिकेट से कुछ दिनों के लिए दूरी बना ली थी. लेकिन अब वो दोबारा मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मनोज का 17वां साल होगा. वो पिछली बार मार्च 2020 में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में खेले थे. इसके बाद कोरोना से प्रभावित हुए पिछले सीजन में वो चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वो अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) की अगुवाई वाली बंगाल टीम में शामिल हो गए हैं.
मनोज तिवारी ने 125 फर्स्ट क्लास मैच में 50.36 के औसत से 8965 रन बनाए हैं. उन्होंने 27 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. नाबाद 303 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. मनोज ने 12 वनडे और तीन टी20 भी खेले हैं. उन्होंने वनडे में एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है.
बंगाल टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
बंगाल को ग्रुप-बी में विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा, त्रिपुरा के साथ रखा गया है. टीम अपना पहला मैच 13 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ खेलेगी. हालांकि, बंगाल की टीम की रणजी ट्रॉफी की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही टीम के असिस्टेंट कोच भी संक्रमित हैं.
नए सीजन के शुरू होने से पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने एहतियातन सबके कोरोना टेस्ट कराए थे. इसकी रिपोर्ट 2 जनवरी को आई थी और इसमें यह 6 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद से सभी आइसोलेशन में हैं. जिन खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें सुदीप चटर्जी, अनुष्टुप मजूमदार, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी और प्रदीप्त प्रमाणिक के नाम शामिल हैं. ये सभी बंगाल की 21 सदस्यीय रणजी टीम का हिस्सा भी हैं.
बंगाल का पहला मैच त्रिपुरा से
बंगाल की क्रिकेट टीम अपना रणजी ट्रॉफी अभियान शुरू करने से पहले 6-7 जनवरी को मुंबई के खिलाफ दो दिन का अभ्यास मैच खेलेगी. इस मुकाबले के बाद बंगाल टीम बेंगलुरु रवाना होगी. इस बीच, बंगाल क्रिकेट टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी लोकल टूर्नामेंट रद्द कर दिए हैं.
IND vs SA: आर अश्विन हुए 21 साल के गेंदबाज के मुरीद, बताया भारतीय बल्लेबाज कहां चूके
IND vs SA: बुमराह-शमी पर फिर भारत को बचाने की जिम्मेदारी, बल्लेबाजों ने किया बंटाधार
बंगाल की 21 सदस्यीय टीम: अभिमन्य ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, अभिषेक दास, ऋतिक चटर्जी, अभिषेक रमन, सुदीर घरामी, सुदीप चटर्जी, अनुष्टुप मजूमदार, सायन शेखर मंडल, आकाश दीप, इशान पोरेल, रित्विक रॉय चौधरी, अभिषेक पोरेल, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, काजी जुनैद सैफी, नीलकांत दास, सकीर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, गीत पुरी और करण लाल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, Manoj tiwary, Ranji Trophy
[ad_2]
Source link