[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) की दूसरी पारी में अपने 5 विकेट 167 रन पर गंवा दिए. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने पहली पारी में 202 रन बनाए जिसके बाद मेजबान टीम की पहली पारी 229 रन पर सिमटी. मुकाबले के तीसरे दिन भारत के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतकीय पारी खेलीं लेकिन एक ऐसी घटना भी रही जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं जो भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी रही.
जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए, तो उन्हें रैसी वैन डेर डुसेन ने स्लेज करने की कोशिश की. भारत का यह युवा बल्लेबाज भी जवाब देने में पीछे नहीं रहा. पंत ने डुसेन को अपना मुंह बंद रखने को कहा लेकिन वह अपनी पारी की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए. पंत खाता भी नहीं खोल पाए और कागिसो रबाडा का शिकार बने. वह टीम के 5वें विकेट के तौर पर पैवेलियन लौटे.
इसे भी देखें, 13 पारी..एक फिफ्टी, जोहानिसबर्ग में भी 3 गेंद में खेल खत्म; क्या ऋषभ पंत का गेम ओवर?
पंत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह डुसेन को मुंह बंद करने के लिए (Keep your mouth shut) कह रहे हैं. अभी तक के मैच की बात करें तो रहाणे और पुजारा ने 111 रन की साझेदारी की. पुजार ने 86 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 53 रन बनाए. वहीं, रहाणे ने 78 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 58 रन का योगदान दिया.
“Rishabh Pant” : Keep your mouth shut.
**And got out on 3rd ball** #SAvIND pic.twitter.com/DJZPoV4xZ9— Aman (@lazyafguy) January 5, 2022
पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल दूसरी पारी में 8 ही रन बना पाए. मयंक अग्रवाल ने भी 23 ही रन का योगदान दिया. भारतीय टीम ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India vs South Africa, Rassie van der Dussen, Rishabh Pant
[ad_2]
Source link