[ad_1]
नई दिल्ली. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जब भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह लंबे समय तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं, शायद अपने अन्य साथियों से थोड़ा ज्यादा. मुंबई के दाएं हाथ के सीमर सोशल मीडिया पर फैन्स के पसंदीदा हैं. फैन्स के लिए शार्दुल ठाकुर ‘लॉर्ड’ (Lord Shardul Thakur) हैं. जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (India vs South Afirca) के दूसरे दिन शार्दुल ने सात विकेट झटके और टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई. इसके बाद मैच के तीसरे दिन उन्होंने बल्ले से भी अपना कमाल दिखाया. शार्दुल ठाकुर ने 17.5 ओवर में 61 रन देकर सात विकेट लिए. इसके बाद दूसरी पारी में 24 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के के साथ 28 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली.
शार्दुल ठाकुर के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) पहली पारी में 7 विकेट झटकने के बाद सोशल मीडिया पर जल्दी ही ‘लॉर्ड शार्दुल ठाकुर’ ट्रेंड होने लगा. लेकिन यह नाम यानी ‘लॉर्ड शार्दुल ठाकुर’ कहां से आया? भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे द्वारा दिन के खेल के बाद पूछे जाने पर शार्दुल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसे किसने शुरू किया था, लेकिन पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान ‘लॉर्ड’ नाम का दौर शुरू हो गया था.
जसप्रीत बुमराह और जेनसन के बीच मैदान पर जुबानी जंग, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव; Video वायरल
बीसीसीआई (BCCI) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शार्दुल ठाकुर का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में शार्दुल ने बताया, ”सच में पता नहीं किसने मुझे ‘लॉर्ड’ कहना शुरू किया, लेकिन मुझे यकीन है कि यह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद शुरू हुआ… आईपीएल से ठीक पहले. यह एक ऐसी सीरीज थी, जहां मुझे काफी सफलता मिली और ज्यादातर एक ओवर में लगातार दो विकेट लेने के बाद… वहां से नाम आया.”
Man of the moment @imShard reacts to the social media frenzy post his 7⃣-wicket haul at The Wanderers.
P.S. How did he get the title of ‘Lord’? #TeamIndia #SAvIND
To find out, watch the full interview by @28anand https://t.co/dkWcqAL3z5 pic.twitter.com/vSIjk2hvyR
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022
बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 229 रन पर आउट किया. इससे पहले वांडरर्स के मैदान पर भारत की पहली 202 रन पर सिमट गई थी. वहीं, भारत ने तीसरी पारी में 266 रन बनाए. इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य रखा. भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 58, चेतेश्वर पुजारा ने 53 और हनुमा विहारी ने नाबाद 40 रन बनाए. इस पारी में शार्दुल ने भी 28 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
IND vs SA: शार्दुल ठाकुर के शॉट पर कोहली और मयंक नहीं रोक सके हंसी, द्रविड़ को भी बजानी पड़ी ताली
शार्दुल ने कोच म्हाम्ब्रे को अपना “सफलता मंत्र” भी साझा किया. उन्होंने कहा, ”जब मैं मैदान में प्रवेश करता हूं, तो मेरे लिए सब कुछ आत्मविश्वास और आत्मविश्वास के बारे में होता है. मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ अंदर जाता हूं. यह मेरी सफलता का एक सरल और छोटा मंत्र है और मैं इसे जारी रखना चाहूंगा। मैं गेंद को सही जगह पर डालने की कोशिश कर रहा था. विकेट थोड़ा काम कर रहा था और भगवान की मर्जी से मुझे सात विकेट मिले. टीम के लिए योगदान देकर बहुत खुशी हुई.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link