सौरव गांगुली की बेटी सना भी हुई कोरोना पॉजिटिव, BCCI अध्यक्ष के घर पहुंचा वायरस

0
74

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बेटी सना गांगुली (Sana Ganguly) भी कोविड-19 पॉजिटिव हो गई हैं. सौरव गांगुली के अस्पताल से छुट्टी मिलने के कुछ ही दिनों बाद ही अब उनकी बेटी कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट के लिए पॉजिटिव आई हैं. पूर्व कप्तान की बेटी इस समय होम आइसोलेशन में है. इसे पहले सौरव गांगुली भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

बीसीसीआई सौरव गांगुली ने खुद एनडीटीवी के साथ पुष्टि की है कि उनकी बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सना के साथ-साथ घर के तीन और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं. सना और बाकी तीन सदस्य एसिम्पटोमेटिक हैं और सभी लोग घर में क्वारंटीन हैं. सौरव की पत्नी डोना गांगुली कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आई हैं.

IND vs SA: 10 गेंद में साउथ अफ्रीका ने की वापसी, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी लौटे

इससे पहले जब गांगुली कोरोना से संक्रमित हुए थे तो उन्हें 27 दिसंबर को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. गांगुली को बीते शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को वायरस के लिए नेगेटिव टेस्ट के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. अगले दो सप्ताह तक घर में क्वारंटीन रहेंगे.

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि पूर्व कप्तान चिकित्सकों की देखरेख में घर में क्वारंटीन रहेंगे. बताया गया था कि गांगुली कोविड के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित नहीं थे. अस्तपाल में उन्हें ”मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी” दी गई थी. गांगुली कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली ने भी इस साल की शुरुआत में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

IND vs SA: ऋषभ पंत ने ‘तोहफे’ में दिया विकेट, गंभीर बोले- बेवकूफी, गावस्कर भी नाराज

बता दें कि सौरव गांगुली को इस साल के शुरू में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हृदय संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उनकी आपात एंजियोप्लास्टी की गई थी. यही वजह थी कि कोरोना पॉजिटिव होने पर ऐतिहात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Tags: Sourav Ganguly

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here