[ad_1]
मेलबर्न. पीटर सिडल (Peter Siddle) ने बिग बैश लीग में बुधवार को बड़ा कारनामा किया. 37 साल के इस तेज गेंदबाज ने टी20 लीग के एक मुकाबले में (Adelaide Strikers vs Hobart Hurricanes) एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए मैच में 5 विकेट झटके. उन्होंने टी20 करियर में सिर्फ दूसरी बार यह कारनामा किया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है. एडिलेड ने यह मुकाबला आसानी से 7 विकेट से जीता भी. सिडल ने 4 बल्लेबाजों को बोल्ड किया. टीम ने लगातार 6 हार के बाद पहला मुकाबला जीता.
मैच में होबार्ट हरिकेंस की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 126 रन बना सकी. टीम 19.5 ओवर में सिमट गई. 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. डी आर्सी शॉर्ट ने सबसे अधिक 32 रन बनाए. कप्तान पीटर सिडल ने 3.5 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके. उनकी 10 गेंदों पर कोई रन नहीं बना. यानी उन्होंने 13 गेंद पर 5 विकेट झटके. इसके अलावा लेग स्पिनर राशिद खान को भी 2 विकेट मिला.
Full list of cricketers with multiple five-wicket hauls in the Big Bash League:
Dan Christian
Peter Siddle#BBL11— Nic Savage (@nic_savage1) January 5, 2022
मैथ्यू शॉर्ट ने खेली अर्धशतकीय पारी
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. यानी अभी 29 गेंद का खेल बाकी था. ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट 72 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 44 गेंद का सामना किया. 4 चौके और 5 छक्के लगाए. मैट रेन्शॉ ने भी 19 रन बनाए. संदीप लमिछाने ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए. पीटर सिडल के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 82 मुकाबले खेले हैं. 23 की औसत से 94 विकेट लिए हैं.
पीटर सिडन का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास करियर में तो और भी शानदार है. उन्होंने 195 मैच की 359 पारियों में 27 की औसत से 669 विकेट झटके हैं. 26 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, BBL, Big bash league, Cricket news
[ad_2]
Source link