[ad_1]
नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड पहले 3 टेस्ट गंवाकर सीरीज हार चुका है. उसके लिए अब यह सीरीज साख की लड़ाई है. इंग्लिश कप्तान जो रूट किसी भी हालत में यह टेस्ट नहीं हारना चाहेंगे. इस पूरी सीरीज में गेंद और बल्ले की जोरदार जंग देखने को मिली है तो वहीं, फैंस और खिलाड़ियों के भी अलग-अलग रूप देखने को मिले हैं. ऐसा ही कुछ सिडनी टेस्ट के पहले दिन देखने को मिला. जब एक दर्शक ने इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को अपने सिर पर ऑटोग्राफ देने के लिए कहा.
यह वाकया सिडनी टेस्ट के तीसरे सेशन के दौरान हुआ. उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3/117 था. स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद थे. वहीं, इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. तभी उनसे एक दर्शक ने ऑटोग्राफ की डिमांड की. जैसे ही लीच दर्शक तक ऑटोग्राफ देने पहुंचे उसने अपना सिर आगे कर दिया और लीच ने भी फौरन दर्शक के सिर पर ही ऑटोग्राफ दे दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Jack Leach signing a guy’s head 😂 #Ashes pic.twitter.com/g6JL6xaqiC
— 7Cricket (@7Cricket) January 5, 2022
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन जब टीम का स्कोर 51 था, तो वॉर्नर 30 बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मार्नस लबुशेन ने हैरिस के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े. लेकिन हैरिस भी 38 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए. इसके बाद लबुशेन भी 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उनका विकेट मार्क वुड ने लिया.
बांग्लादेश जैसी जीत का भारत को बरसों से इंतजार, कोहली-पुजारा-रहाणे ने नहीं जीता ऐसा एक भी मैच
BAN vs NZ: एयरफोर्स के लिए वॉलीबॉल खेलते-खेलते बना क्रिकेटर, अब बांग्लादेश को दिलाई सबसे बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ली हुई है. मेजबान देश ने पहला टेस्ट 9 विकेट, दूसरा 275 रन और तीसरा टेस्ट पारी और 14 रन से जीता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashes, Ashes 2021-21, Ashes Series, Cricket news, England vs Australia, Jack Leach
[ad_2]
Source link