[ad_1]
नई दिल्ली. बांग्लादेश ने वो किया, जो कई टीमें हाल ही में नहीं कर पाई हैं. उसने न्यूजीलैंड को उसी के घर में टेस्ट में मात दी. वो भी अपने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में. बांग्लादेश ने टेस्ट के मौजूदा विश्व चैम्पियन न्यूजीलैंड को माउंट माउंगानुई में 8 विकेट से हराकर इस देश में किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में पहली जीत दर्ज की. अब जब जीत ऐतिहासिक है, तो फिर उसका जश्न भी उतना ही बड़ा होगा. बांग्लादेश टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में हराने के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया. इसका एक वीडियो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है.
इस वीडियो में सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ एक दूसरे के कंधों पर हाथ रखे हुए खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान टीम के 34 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के संबोधित करने के बाद सभी खिलाड़ी एक साथ उछलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रहीम को यह कहते सुना जा सकता है कि हमने ऐतिहासिक जीत दर्ज की तो फिर इसका पूरा मजा उठाना चाहिए. इसके बाद सभी खिलाड़ी खुशी के मारे उछलने लगते हैं.
Bangladesh Team dressing room celebrations following the historic win at Mount Maunganui.#BCB #cricket #BANvsNZ pic.twitter.com/78pGFQ30wP
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 5, 2022
बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket team) की टेस्ट में इस सबसे बड़ी जीत के हीरो इबादत हुसैन हैं. उन्होंने चौथे ही दिन बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत के करीब पहुंचा दिया था. इबादत ने पांचवें और आखिरी दिन बुधवार को न्यूजीलैंड के आखिरी दोनों विकेट भी लिए. मेजबान टीम दूसरी पारी में 169 रन पर आउट हो गई, जो बांग्लादेश के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है. पहली पारी में न्यूजीलैंड 130 रन से पिछड़ी थी, जिससे बांग्लादेश को जीत के लिये सिर्फ 40 रन बनाने थे, जिसे बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
बांग्लादेश जैसी जीत का भारत को बरसों से इंतजार, कोहली-पुजारा-रहाणे ने नहीं जीता ऐसा एक भी मैच
BAN vs NZ: एयरफोर्स के लिए वॉलीबॉल खेलते-खेलते बना क्रिकेटर, अब बांग्लादेश को दिलाई सबसे बड़ी जीत
बांग्लादेश की घर से बाहर छठी टेस्ट जीत
अपने देश से बाहर टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की यह छठी जीत है और शीर्ष पांच रैंकिंग वाली टीमों में से किसी के खिलाफ पहली जीत है. न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में दूसरे और बांग्लादेश 9वें स्थान पर है. इस जीत के साथ उसने अपनी धरती पर लगातार 17 टेस्ट में अपराजेय रहने का न्यूजीलैंड का सिलसिला भी तोड़ दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bangladesh, Cricket news, Mushfiqur Rahim, New Zealand vs Bangladesh, Nz vs ban
[ad_2]
Source link