[ad_1]
जोहानिसबर्ग. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने दूसरे टेस्ट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पहली पारी में (India vs South Africa) उन्होंने साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. यह मैदान पर किसी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है. इस कारण टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से रोकने में सफल हुई थी. दूसरी पारी में बुधवार को उन्होंने बल्ले से भी अच्छी पारी खेलकर अहम योगदान दिया. टीम इंडिया की बढ़त 200 से अधिक रन की हो चुकी है.
शार्दुल ठाकुर दूसरी पारी में 24 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. यानी 26 रन तो उन्होंने बाउंड्री से बना डाले. उन्होंने तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन के एक ओवर में 2 चौके जड़े. उनके चौके को देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, बैटिंग कोच विक्रम राठौर अपनी हंसी नहीं राेक सके. कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी ताली बजाई. शार्दुल इस मैच से पहले 5 टेस्ट की 8 पारियों में 3 बार 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं. 67 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.
फर्स्ट क्लास में भी औसत अच्छा
शार्दुल ठाकुर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इस मैच से पहले अब तक 67 मैच की 92 पारियों में 17 की औसत से 1458 रन बनाए हैं. 9 अर्धशतक लगाया है. 87 रन की बड़ी पारी खेली है. इसके अलावा उन्होंने 28 की औसत से 223 विकेट भी लिए हैं. 12 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. 31 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली सीरीज का अंतिम टेस्ट खेलेंगे! शुरू कर दी प्रैक्टिस, देखें Video
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में समाचार लिखे जाने तक 9 विकेट पर 245 रन बना लिए हैं. उसकी कुल बढ़त 218 रन की हो गई है. हनुमा विहारी 20 रन पर खेल रहे हैं. भारत ने पहली पारी में 202 और साउथ अफ्रीका ने 229 रन बनाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Rahul Dravid, Shardul thakur, Team india, Virat Kohli
[ad_2]
Source link