[ad_1]
जोहानिसबर्ग. साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की है. मैच के तीसरे दिन (India vs South Africa) बुधवार को टीम ने 10 गेंद पर 3 विकेट लेकर खुद को मैच में आगे कर लिया है. लंच तक टीम इंडिया (Team India) ने दूसरी पार में 6 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं. उसके पास 161 रन की बढ़त है. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों ने दूसरी पारी में बेहतरीन अर्धशतक लगाया. तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अभी 1-0 से आगे है. हालांकि मैदान पर भारत कभी भी टेस्ट मैच नहीं हारा है.
टीम इंडिया ने तीसरे दिन 2 विकेट पर 85 रन से आगे खेलना शुरू किया. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) दोनों ने तेज शुरुआत की. पहले 10 ओवर में टीम ने 52 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं गंवाया. यानी 5 से अधिक की इकोनॉमी से रन बनाए. यह टेस्ट मैच के लिहाज से बेहतरीन है. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन की बड़ी साझेदारी की. एक समय स्काेर 2 विकेट पर 155 रन था.
रबाडा ने दिए लगातार 3 झटके
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने इसके बाद साउथ अफ्रीका टीम की वापसी कराई. उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे को विकेट के पीछे कैच कराया. उन्होंने 78 गेंद पर 58 रन बनाए. 8 चौके और एक छक्का जड़ा. फिर अगले ओवर में रबाडा ने चेतेश्वर पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. पुजारा ने 86 गेंद पर 53 रन बनाए. 10 चौके जड़े. यानी उन्होंने 40 रन तो सिर्फ चौके से बना डाले. इस पारी से पहले रहाणे और पुजारा को लेकर सवाल उठ रहे थे.
पंत खराब शॉट खेलकर हुए आउट
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दूसरी पारी में खराब शॉट खेलकर आउट हुए. उन्होंने सिर्फ 3 गेंद का सामना किया. वे कागिसो रबाडा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर के हाथों लपके गए. रबाडा ने तीनों विकेट 10 गेंद के अंतर पर लिए. टीम का स्कोर 5 विकेट पर 167 रन हो गया. यानी टीम ने सिर्फ 12 रन पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए. आर अश्विन भी इसके बाद चलते बने. उन्होंने 16 रन बनाए और लुंगी एनगिडी का शिकार हुए. हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर है. ऐसे में यह साझेदारी टीम के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. विहारी 6 और शार्दुल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Kagiso rabada, Team india
[ad_2]
Source link