[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दोबारा टॉप-10 में आ गए हैं. उन्हें सेंचुरियन टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी का इनाम मिला है. बुमराह 9वें पायदान पर हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में कुल 5 विकेट झटके थे. इसी प्रदर्शन की वजह से वो टेस्ट रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई है. वहीं, मोहम्मद शमी भी दो पायदान चढ़कर 17वें स्थान पर आ गए हैं. शमी ने भी सेंचुरियन में कुल 8 विकेट लिए थे. इसमें पहली पारी में 5 विकेट शामिल हैं. वहीं, आर अश्विन नंबर-2 पायदान पर बने हुए हैं. नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली को और नुकसान हुआ है. वो दो स्थान लुढ़ककर 9वें स्थान पर आ गए हैं. कोहली के खाते में 747 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 8वें स्थान पर हैं. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, ICC Test Ranking, ICC Test Rankings, Jasprit Bumrah, Mohammad Shami, Virat Kohli
[ad_2]
Source link