Test Rankings: जसप्रीत बुमराह सेंचुरियन टेस्ट के बाद टॉप-10 में लौटे, बाबर आजम से नीचे आए विराट कोहली

0
63

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दोबारा टॉप-10 में आ गए हैं. उन्हें सेंचुरियन टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी का इनाम मिला है. बुमराह 9वें पायदान पर हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में कुल 5 विकेट झटके थे. इसी प्रदर्शन की वजह से वो टेस्ट रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई है. वहीं, मोहम्मद शमी भी दो पायदान चढ़कर 17वें स्थान पर आ गए हैं. शमी ने भी सेंचुरियन में कुल 8 विकेट लिए थे. इसमें पहली पारी में 5 विकेट शामिल हैं. वहीं, आर अश्विन नंबर-2 पायदान पर बने हुए हैं. नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली को और नुकसान हुआ है. वो दो स्थान लुढ़ककर 9वें स्थान पर आ गए हैं. कोहली के खाते में 747 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 8वें स्थान पर हैं. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है.

Tags: Cricket news, ICC Test Ranking, ICC Test Rankings, Jasprit Bumrah, Mohammad Shami, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here