विराट कोहली की बल्लेबाजी का उड़ाया मजाक, वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिया करारा जवाब

0
56

[ad_1]

मेलबर्न. विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 2 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. इसके अलावा उनके टेस्ट औसत में भी गिरावट आई है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने गुरुवार को एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में (Australia vs England) इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन की पारी खेली. उनकी पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली और स्टार्क की तुलना करते हुए बताया कि पिछले 2 साल में कोहली औसत के मामले में गेंदबाज से पीछे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की बात पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने इसका करारा जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नवदीप सैनी का वनडे करियर का औसत 53.50 का है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का सिर्फ 43.34 का.’ इसके बाद फैंस जाफर के पक्ष में उतर आए. एक ने लिखा कि विराट कोहली ने जब से डेब्यू किया है तब से उन्होंने चेस करते हुए वनडे में अकेले 26 शतक लगाए. दूसरी ओर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 25 शतक लगा सकी है.

वसीम जाफर का जवाब.

स्टार्क ने बनाए हैं 425 रन

1 जनवरी 2019 से टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 17 मैच की 20 पारियों में 38.63 की औसत से 425 रन बनाए हैं. नाबाद 54 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. एक अर्धशतक भी लगाया है. वहीं इस दौरान विराट कोहली ने 22 मैच की 36 पारियों में 37.17 की औसत से 1264 रन बनाए. 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाया. यानी स्टार्क का औसत कोहली से अधिक है. इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कोहली का मजाक बनाने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पंड्या क्यों किए गए मुंबई इंडियंस से बाहर? जहीर खान ने बताई पूरी बात

मालूम हो कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में खेली अंतिम दोनों टेस्ट सीरीज में (India vs Australia) जीत हासिल की. पिछले साल टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से शानदार जीत हासिल की थी. टीम एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गई थी. यह टीम का टेस्ट का सबसे कम स्कोर भी था. इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की थी.

Tags: Australia, Cricket news, India vs Australia, Mitchell Starc, Steve Smith, Team india, Virat Kohli, Wasim Jaffer

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here