[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ वक्त से बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. इसको लेकर क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते रहते हैं. अब पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि पंत को ड्रेसिंग रूम में भी डांट पड़ रही होगी. गावस्कर को लगता है कि ऋषभ पंत को टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जरूर सुनाते होंगे क्योंकि वह जिस तरह के शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं, उससे क्रिकेट प्रेमी भी निराश हैं.
ऋषभ पंत जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) में केवल 3 गेंद खेल पाए और खाता खोले बिना पैवेलियन लौट गए. इस मुकाबले की पहली पारी में भी पंत 17 ही रन बना पाए थे. पंत जब दूसरी पारी में आउट हुए, तब भारत संघर्ष कर रहा था क्योंकि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद उन पर जिम्मेदारी थी. ऐसे में पंत ने गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेला और वह आउट हो गए. इससे स्कोर 5 विकेट पर 167 रन हो गया.
इसे भी देखें, ‘अपना मुंह बंद रखो..’ ऋषभ पंत ‘बेवजह’ डुसेन से भिड़ रहे थे, तीसरी ही गेंद पर आउट- Video
सुनील गावस्कर ने कहा कि पंत ने पहले भी ऐसा किया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा में कहा, ‘यह एक अच्छा सवाल है. अगर ऋषभ पंत 30-40 रन बना चुके होते तो उनके इस तरह के शॉट को समझा जा सकता है. यह कुछ ऐसा है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नहीं किया था. वहां उन्होंने संयम दिखाया. माना कि शुरुआत में मुश्किल वक्त होगा, जब आप बल्लेबाजी करने आएंगे और फिर कठिन समय से जूझते हुए जब सेट हो गए तो पता चल गया कि पिच कैसी है. इसके बाद उन्होंने बड़े शॉट खेले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में यही किया.’
उन्होंने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिसे हमने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत में देखा था. जब इंग्लैंड टीम भारत आई तो वह जेम्स एंडरसन की गेंदों पर अच्छे शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसके बाद… उन्हें लगता है कि खेलने का यही एकमात्र तरीका है. यह खेलने का तरीका नहीं है और मुझे पूरा यकीन है कि ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ ने उन्हें जरूर सुनाया होगा या जैसा कि क्रिकेट में कहा जाता है, द्रविड़ ने उन्हें एक ‘लट्ठ’ से पीट दिया होगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India vs South Africa, Rishabh Pant, Sunil gavaskar
[ad_2]
Source link