[ad_1]
जोहानिसबर्ग. टीम इंडिया (Team India) को दूसरे टेस्ट में बड़ी हार मिली. मैच के चौथे दिन गुरुवार को (India vs South Africa) मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने 240 रन के लक्ष्य को 3 विकेट पर हासिल कर लिया. कप्तान डीन एल्गर (Deam Elgar) ने सबसे अधिक नाबाद 96 रन बनाए. इसके साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इससे पहले सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट टीम इंडिया (Team India) ने 113 रन से जीता था. सीरीज का अंतिम मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय टीम कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में उसके पास अभी एक मौका और है.
केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे थे. विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ दर्द के कारण यह मुकाबला नहीं खेले. पहला टेस्ट टीम इंडिया ने कोहली की ही कप्तानी में ही जीता था. राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने हार के साथ शुरुआत की है. दोनों देशों के बीच 19 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है. वनडे के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण बाहर हैं. उनकी जगह केएल राहुल ही कप्तानी करेंगे.
आईपीएल में रिकॉर्ड रहा है खराब
केएल राहुल 2020 सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान बने थे. वे 2021 में भी बतौर कप्तान खेले. इस दौरान उन्होंने बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. वे आईपीएल में 27 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान वे सिर्फ 11 मुकाबले जीत सके. यानी सिर्फ 41 फीसदी. अब इंटरनेशनल करियर में भी उन्होंने हार के साथ आगाज किया है. यानी 2 साल से बतौर कप्तान वे कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके हैं. उन पर कई लोग चोकर का भी ठप्पा लगा चुके हैं. कई विशेषज्ञ उन्हें भविष्य का कप्तान बता रहे हैं. लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए अपने कप्तानी रिकॉर्ड को सुधारना होगा.
नई टीम के कप्तान बन सकते हैं
आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले केएल राहुल ने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ दिया है. टीम ने कई बार उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने खुद मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टी20 लीग की नई टीम लखनऊ उन्हें अपना कप्तान बना सकती है. ऐसे में राहुल को यहां अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर टीम इंडिया की यह पहली टेस्ट हार भी है. इससे पहले खेले गए 5 मुकाबलों में से टीम ने 2 में जीत हासिल की थी, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पंड्या क्यों किए गए मुंबई इंडियंस से बाहर? जहीर खान ने बताई पूरी बात
कोहली ने भी की थी हार के साथ शुरुआत
टीम इंडिया के कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो विराट कोहली ने भी बतौर कप्तान हार के साथ शुरुआत की थी. जून 2013 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में टीम को 161 रन से बड़ी हार मिली थी. कोहली मैच में सिर्फ 2 रन बना सके थे. दूसरी ओर एमएस धोनी (MS Dhoni) की बात करें तो उन्होंने बतौर कप्तान जीत के साथ आगाज किया था. टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान को (India vs Pakistan) मात दी थी. वहीं रोहित शर्मा ने भी बतौर कप्तान इंटरनेशनल करियर में हार के साथ आगाज किया था. दिसंबर 2017 में श्रीलंका ने भारत को वनडे के मुकाबले में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. रोहित मैच में सिर्फ 2 रन बना सके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Indian Premier Leauge, KL Rahul, Punjab Kings, Team india
[ad_2]
Source link