[ad_1]
मुंबई. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राज्य क्रिकेट संघों को आश्वस्त किया कि बोर्ड कोविड-19 के बढ़ने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के नियंत्रण में आने के बाद घरेलू सत्र को दोबारा शुरू करने के लिये सबकुछ करेगा. देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई को मंगलवार को रणजी ट्राफी सहित कुछ बड़े टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा. रणजी ट्राफी 13 जनवरी से शुरू होनी थी.
गांगुली ने राज्य संघों को लिखे एक पत्र में कहा, “आप इस बात से वाकिफ ही हो कि हमें कोविड-19 हालात के खराब होने के कारण मौजूदा घरेलू सत्र को रोकना पड़ा.” रणजी ट्रॉफी और सीके नायुडू ट्राफी इस महीने शुरू होनी थी जबकि सीनियर महिला टी20 लीग फरवरी में आयोजित होती.
घरेलू क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की कोशिश करेंगे: गांगुली
गांगुली ने सभी राज्य इकाईयों के अध्यक्षों और सचिवों को लिखे मेल में कहा, “कोविड-19 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कई टीमों में कई पॉजिटिव मामले सामने आये. इससे खिलाड़ियों, अधिकारियों और टूर्नामेंट को चलाने से संबंधित अन्य लोगों के स्वास्थ्य के लिये खतरा पैदा हो गया. बीसीसीआई आश्वस्त करना चाहेगा कि जैसे ही कोविड-19 हालात काबू में आते हैं, बोर्ड घरेलू सत्र को फिर से शुरू करने के लिये सबकुछ करेगा.”
‘बीसीसीआई संशोधित योजना के साथ लौटेगा’
गांगुली ने आगे कहा, “हम इस सत्र के बचे हुए टूर्नामेंट आयोजित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं. बोर्ड संशोधित योजना के साथ जल्द ही आपके पास वापस आयेगा. मैं आपके सहयोग और परिस्थितियों को समझने के लिये आपका शुक्रगुजार हूं. अपना ध्यान रखिये और सुरक्षित व स्वस्थ रहिये.”
विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच का विवाद कैसे खत्म हो सकता ? रवि शास्त्री ने बताया
कपिल देव की गेंदबाजी से कांप गए थे पाकिस्तानी बल्लेबाज, पहनना पड़ गया था हेलमेट
बंगाल टीम के सात सदस्य और भारतीय आल राउंडर शिवम दुबे के साथ मुंबई टीम के वीडियो विश्लेषक रणजी ट्राफी के शुरू होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे जिसे 13 जनवरी से शुरू होना था. महामारी के कारण 2020-2021 का सत्र भी आयोजित नहीं हो सका था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Corona Virus, Cricket news, Ranji Trophy, Sourav Ganguly
[ad_2]
Source link