[ad_1]
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने इस साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप (Women’s world cup 2022) को लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी मिताली राज (Mithali Raj) होंगी. जबकि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम विश्व कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 6 मार्च को बे-ओवल तौरंगा में खेला जाएगा. यही 15 सदस्यीय टीम विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा.
भारत विश्व कप 2022 में अपना दूसरा मैच 10 मार्च को न्यूजीलैंड, तीसरा मुकाबला 12 मार्च को वेस्टइंडीज, चौथा मैच 16 मार्च को इंग्लैंड से खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया से भारतीय महिला टीम की टक्कर 19 मार्च को ऑकलैंड में होगी. वहीं बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से मुकाबला 22 और 27 मार्च को होगा.
2022 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिय़ा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघा सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वर गायकवाड़, पूनम यादव.
स्टैंड बाय प्लेयर: एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर और साभीनेनी मेघना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, Mithali raj, Women cricket
[ad_2]
Source link