[ad_1]
नई दिल्ली. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है. शार्दुल ठाकुर ने जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड 7 विकेट लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. इसके बाद उन्होंने द वांडरर्स स्टेडियम में अपनी बल्लेबाजी का कमाल भी दिखाया. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 24 गेंदों में 28 रनों की विस्फोटक और महत्वपूर्ण पारी खेली.
शार्दुल ठाकुर भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मुश्किल परिस्थिति में टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था. बल्लेबाजी को लेकर शार्दुल के प्यार के बारे में साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने रोचक किस्से का खुलासा किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं शार्दुल और ताहिर
उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल बल्लेबाजी को बहुत गंभीरता से लेते हैं और नेट्स में पूरा समय न मिलने पर गुस्सा भी हो चुके हैं. शार्दुल और ताहिर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से एक साथ खेल चुके हैं.
IND vs SA: राहुल द्रविड़ लगाएंगे ऋषभ पंत की क्लास ! बल्लेबाज को लेकर बोली बड़ी बात
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इमरान ताहिर ने शार्दुल के साथ बिताए समय को याद किया. उन्होंने बताया कि शार्दुल बल्लेबाजी का काफी अभ्यास करते हैं. एक दो बार तो नेट्स में अधिक बल्लेबाजी न मिलने पर वह गुस्सा हो गए थे. आकाश चोपड़ा ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि शार्दुल ठाकुर ने चयनकर्ताओं के सामने खुद को चुनने के लिए एक मजबूत वजह दे दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Imran tahir, India vs South Africa, Shardul thakur
[ad_2]
Source link