[ad_1]
जोहानिसबर्ग. पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने जोहानिसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के फ्लॉप होने के बाद कहा था कि इनके पास अपना करियर बचाने के लिए बस एक पारी और बची है. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक ठोक दिया था. इसी वजह से भारत की मैच में वापसी हुई और वो दक्षिण अफ्रीका को सम्माजनक टारगेट दे पाया. रहाणे और पुजारा के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें लेकर गावस्कर के भी सुर बदल गए हैं. अब उन्होंने दोनों बल्लेबाजों की तारीफ की है.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) उस भरोसे पर खरे उतरे, जो उन पर दिखाया गया था और साथ ही उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं से उत्साहित हो जाना आसान होता है लेकिन टीम को अपने सीनियर खिलाड़ियों पर तब तक भरोसा दिखाना जारी रखना चाहिए जब तक वे खराब तरीके से आउट नहीं होने लगे. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं से घिरे पुजारा और रहाणे ने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक बनाये.
हमें अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना चाहिए: गावस्कर
गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, “वे अनुभवी हैं और उन्होंने टीम के लिये बीते समय में जो कुछ किया है, उससे टीम ने उनका समर्थन किया.उन्हें खुद पर भरोसा था कि वे अच्छा करेंगे और उन्होंने ऐसा किया भी. कभी-कभ हम अपने सीनियर खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा सख्त हो सकते हैं. क्योंकि आपके पास रोमांचक युवा खिलाड़ी इंतजार कर रहे होते हैं और हम सभी उन्हें थोड़ा खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन जब तक ये सीनियर खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं और बुरी तरह से आउट नहीं हो रहे, तो मुझे लगता है कि हमें उन पर भरोसा दिखाना चाहिए.”
नियमित कप्तान विराट कोहली टॉस से तुरंत पहले पीठ में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे. इस पर उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब भारत ने एक टेस्ट मैच गंवाया, जिसमें विराट कोहली नहीं खेले थे.उन्होंने (टीम ने) सिडनी में एक मैच ड्रा खेला था, वर्ना वे हमेशा जीते ही थे.
एल्गर ने जुझारू पारी खेली
रहाणे और पुजारा की पारियों के बावजूद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोक नहीं सकी, विशेषकर कप्तान डीन एल्गर को जिन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारी से मेजबानों को श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: विराट vs बाबर, पंत vs रिजवान… तुलना पर क्या रहा पाकिस्तानी दिग्गज का जवाब, देखें VIDEO
केएल राहुल की कप्तानी से प्रभावित नहीं गावस्कर
गावस्कर कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के मैदान पर खिलाड़ियों को सजाने के तरीके से प्रभावित नहीं थे. साथ ही उन्होंने भारतीय क्षेत्ररक्षण की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि डीन एल्गर को पारी की शुरूआत में वो एक एक रन देना उनके लिये चीजें आसान कर रहा था. भारतीय क्षेत्ररक्षण थोड़ा अच्छा हो सकता था.लेकिन मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता.मुझे नहीं लगता कि भारतीयों ने इसे गंवाया बल्कि दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच जीता.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Cricket news, India vs South Africa, Sunil gavaskar
[ad_2]
Source link