[ad_1]
जोहानिसबर्ग. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलने पर संशय है. सिराज को जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर होना पड़ सकता है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दूसरे टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद सिराज को लेकर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि सिराज पूरी तरह फिट नहीं है.
पेसर सिराज ने दूसरे मैच के दौरान ‘हैमस्ट्रिंग’ में खिंचाव के कारण पूरे मैच में केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी की. दूसरी पारी में तो वह केवल 6 ओवर ही कर पाए थे. द्रविड़ ने कहा, ‘सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है. हमें आगे जाकर उनकी फिटनेस का आकलन करना होगा कि अगले 4 दिन में वह फिट हो पाएंगे या नहीं. टीम फिजियो स्कैन करेंगे जिसके बाद सही स्थिति का पता चल पाएगा.’
इसे भी देखें, शमी-बुमराह-सिराज की तिकड़ी से डरे अफ्रीकी कप्तान, जानें क्या बोल गए
कोच ने चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी करने के लिए सिराज की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘सिराज पहली पारी में भी पूरी तरह से फिट नहीं थे. हमारे पास पांचवां गेंदबाज था और उनका हम वैसा उपयोग नहीं कर पाए, जैसा चाहते थे. इससे हमारी रणनीति प्रभावित हुई.’ यदि सिराज तीसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो उमेश यादव और इशांत शर्मा में किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी.
हनुमा विहारी भी दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. द्रविड़ ने कहा, ‘जहां तक हनुमा विहारी की चोट का सवाल है तो मैं उनकी चोट के बारे में ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मेरी फिजियो से इस बारे में विस्तृत बातचीत नहीं हुई.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Hanuma vihari, India vs South Africa, Mohammed siraj, Rahul Dravid
[ad_2]
Source link