[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम की साल 2022 की शुरुआत हार से हुई है. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) में 7 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमटी जिसके बाद मेजबान टीम भी 229 रन ही बना पाई. इसके बाद मेजबान ने भारत को दूसरी पारी में 266 रन पर थाम लिया जिससे उसे जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला. जिसे मेजबान ने डीए एल्गर की शानदार पारी के दम पर हासिल कर लिया. भारत को पहली बार वांडरर्स में हार झेलनी पड़ी.
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन ही 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए थे जिसके बाद चौथे दिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण खेल शुरू होने में देरी हुई. शुरुआती दोनों सेशन पूरी तरह धुल गए थे लेकिन मेजबान टीम ने कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) की शानदार पारी की बदौलत 67.4 ओवर में 3 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया. डीन एल्गर 96 रन बनाकर नाबाद लौटे.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ वक्त से बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि पंत को ड्रेसिंग रूम में भी डांट पड़ रही होगी. गावस्कर को लगता है कि ऋषभ पंत को टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जरूर सुनाते होंगे क्योंकि वह जिस तरह के शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं, उससे क्रिकेट प्रेमी भी निराश हैं.
साउथ अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को चौथे ही दिन 7 विकेट से हरा दिया. उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की तालिका में भी फायदा मिला और उसने सीधे 5 पायदान की छलांग लगाई. साउथ अफ्रीका की टीम अब इस टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. भारत फिलहाल चौथे नंबर पर ही कायम है.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (Australia vs England) के खिलाफ सिडनी में चल रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 416/8 पर घोषित की. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बिना विकेट गंवाए 13 रन बना लिए हैं.
कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर हालत में बिग बैश लीग (Big bash league) को पूरा कराने की कोशिश में लगा हुआ है और इस वजह से बाकी सभी मैच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में करा सकता है, ताकि लीग में आगे कोई बाधा आए.
बीसीसीआई ने इस साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप (Women’s world cup 2022) को लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी मिताली राज (Mithali Raj) होंगी. जबकि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.
भारत की सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेन की जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने कड़े मुकाबले में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ब्रिटेन की हीथर वाटसन को हराकर एडिलेड इंटरनेशनल 1 डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन के मैच में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 30-30 की बराबरी पर रोक दिया. वहीं इसके बाद के मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 7 अंकों के अंतर से हरा दिया.
भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कहा कि विराट कोहली ने नेट्स पर अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के निर्णायक मैच के लिये फिट हो जाना चाहिए.
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की मां ने ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों पर उनके बेटे को ‘कैदी’ की तरह ‘ बहुत बुरे’ आवास में रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ ‘अनुचित’ सलूक हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link