VIDEO: बेन स्टोक्स क्लीन बोल्ड, फिर भी नॉट आउट, जिसने देखा उसने पीट लिया माथा

0
60

[ad_1]

नई दिल्ली. गेंद विकेट पर पूरी रफ्तार से लगे और बल्लेबाज आउट भी ना हो. ऐसा क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में हो रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ऐसा ही कुछ हुआ. जिस बल्लेबाज के साथ ऐसा हुआ उसने तो माथा पीट ही लिया. लेकिन बाकी खिलाड़ी भी अपनी आंखों से इस करिश्मे को देखकर हैरान रह गए. यह घटना इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ घटी और उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया. अब जरा तफ़सील से आपको बताते हैं कि कैसे मैदान में यह हैरान करने वाला पूरा वाकया घटा.

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. लंच के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर थे. इंग्लैंड की पहली पारी का 31वां ओवर कैमरून ग्रीन करने आए. स्ट्राइक पर इंग्लिश ऑलराउंडर स्टोक्स थे. ग्रीन ने ओवर की पहली गेंद डाली और उसी पर यह हैरान करने वाली घटना घटी. दरअसल, हुआ यूं कि स्टोक्स ने अंदर की तरफ आती उस गेंद पर शॉट नहीं खेला. गेंद ऑफ स्टम्प से टकराते हुए विकेट के पीछे चली गई. लेकिन ना तो अंपायर और ना ही ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स को यह समझ आया.

कंगारू टीम ने कैच आउट के लिए जोरदार अपील की. अंपायर पॉल राइफल ने अपनी उंगली भी उठा दी. सिर्फ स्टोक्स को हकीकत पता थी. इसलिए उन्होंने फौरन रिव्यू मांग लिया. वीडियो में जो हकीकत सामने आई, उसने सब को हैरान कर दिया.

स्टोक्स को मिला जीवनदान
टीवी रीप्ले में साफ दिखा कि ग्रीन की गेंद स्टोक्स के बल्ले से ना लगकर सीधे ऑफ स्टम्प से टकराई थी. दिलचस्प बात यह है कि गेंद इतनी रफ्तार से विकेट से टकराई लेकिन बेल्स नहीं गिरे. अंपायर को भी वीडियो देखने के बाद अपना फैसला बदलना और स्टोक्स को बड़ा जीवनदान मिल गया. खुद स्टोक्स भी इससे हैरान थे और उन्होंने अपना माथा पीट लिया. जिस वक्त यह वाकया घटा, उस समय स्टोक्स 16 रन पर खेल रहे थे. बाद में उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया. यह मौजूदा एशेज सीरीज में स्टोक्स की पहली फिफ्टी है.

वॉर्न और गिलक्रिस्ट भी हैरान
फॉक्स स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे शेन वॉर्न भी इससे दंग रह गए और उन्होंने कहा,”मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं दिखा है. अंपायर ने आउट दे दिया. वाकई अजीबोगरीब वाकया है. पॉल राइफल खुद एक गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने खुद गेंद को स्टम्प से टकराते देखा और फिर भी आउट दे दिया. यह सबसे विचित्र चीजों में से एक है जिसे मैंने देखा. गेंद स्टम्प से टकरा गई और बेल्स ने हरकत ही नहीं की. माफ कीजिएगा, मैं अब तक शॉक्ड हूं. मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने जो देखा है.”

World Cup: 76 की जगह 6 वनडे खेलने वालों को मिला मौका, चीफ सेलेक्टर बोलीं- हमें बोलने की इजाजत नहीं

IND vs SA: राहुल द्रविड़ लगाएंगे ऋषभ पंत की क्लास ! बल्लेबाज को लेकर बोली बड़ी बात

एडम गिलक्रिस्ट ने भी कहा, “गेंद को बिना बेल्स गिराए स्टंप्स से टकराते हुए देखना असाधारण था. और फिर उसके बाद जो हुआ वह दिमाग को झकझोरने वाला था.”

इंग्लैंड की टीम पहले ही 3 टेस्ट हारकर एशेज सीरीज गंवा चुकी है. ऐसे में उसकी कोशिश अगले दोनों टेस्ट जीतने या फिर ड्रॉ कराने की होगी और इसमें बेन स्टोक्स सबसे अहम रोल निभा सकते हैं.

Tags: Ashes, Ashes 2021, Ashes 2021-22, Ben stokes, Cricket news, Shane warne



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here