चेतेश्वर पुजारा को देखकर सुनील गावस्कर को आती है हाशिम अमला की याद

0
62

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को हाल में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जनवरी 2019 में अपना आखिरी टेस्ट शतक बनाने के बाद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों में प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. हालांकि, कुछ अहम पारियां इस दौरान उन्होंने जरूर खेली हैं. जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) पुजारा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने पुजारा की तुलना दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला (Hashim Amla) से भी की.

जोहानिसबर्ग में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भले ही भारत को चौथे दिन हार झेलनी पड़ी लेकिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अच्छा प्रदर्शन किया. दोनों ने अर्धशतक लगाए और शतकीय साझेदारी की. भारत ने उस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 240 रन का लक्ष्य दिया जिसे मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भले ही भारतीय फैंस को उनके मुताबिक परिणाम नहीं मिला लेकिन गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन की तारीफ की.

इसे भी देखें, केपटाउन टेस्ट से पहले एल्गर ने भारत को चेताया, रबाडा से भी बचना चाहेगी टीम इंडिया

गावस्कर ने सुपरस्पोर्ट पर कहा, ‘जब मैं उन्हें (पुजारा) देखता हूं, तो मुझे हाशिम अमला की याद आती है. हाशिम को बल्लेबाजी करते हुए देखकर आप जानते हैं कि वह कितने शांत होकर खेलते हैं. लगता है कि सब कुछ नियंत्रण में है. हाशिम जिस तरह से भारत में बल्लेबाजी करते थे, पुजारा को देखकर भी ऐसा लगा कि बस जगह बदली है.’ गावस्कर ने आगे जोर देकर कहा कि पुजारा के स्वभाव का खिलाड़ी होना ड्रेसिंग रूम के लिए काफी अच्छा है.

72 वर्षीय इस दिग्गज ने कहा, ‘आपके ड्रेसिंग रूम में इस स्वभाव के खिलाड़ियों का होना एक बड़ा आशीर्वाद है. मैदान पर ऐसा जरूरी ना हो लेकिन यह एक बहुत बड़ी बात है. मुझे लगता है कि चेंजिंग रूम में चेतेश्वर पुजारा के स्वभाव वाले किसी व्यक्ति का होना बिल्कुल अच्छा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तनाव के कई क्षण होते हैं जहां लोग कुछ अलग करना चाहते हैं. जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जो शांति से इसके बारे में सोचने वाला हो और आपको एक सही राय देने वाला हो, तो इससे बहुत फर्क पड़ता है.’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है. इस मैच से विराट कोहली की टीम में वापसी हो सकती है जो फिटनेस कारणों के चलते पिछले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

Tags: Cheteshwar Pujara, Cricket news, India vs South Africa, Sunil gavaskar

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here