[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच (IND vs SA 3rd Test) के लिए शनिवार को केपटाउन पहुंच गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. खास बात है कि खिलाड़ियों का स्वागत गर्मजोशी से किया गया. कुछ लोग इस वीडियो में ड्रम बजाते दिख रहे हैं तो एक कलाकार सितार बजाता नजर आ रहा है. वहीं एक केक की तस्वीर भी क्लिप में नजर आ रही है जिसमें लिखा है- वेलकम.
भारतीय खिलाड़ी जोहानिसबर्ग से कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत चार्टर्ड विमान से केपटाउन पहुंचे. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि खिलाड़ियों ने किस तरह जोहानिसबर्ग से केपटाउन का सफर तय किया. भारतीय खिलाड़ियों का टीम होटल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से केपटाउन के न्यूलैंड्स में उतरेगी.
इसे भी देखें, सिराज की जगह किसे मिलेगा केपटाउन टेस्ट में मौका? ईशांत शर्मा का पलड़ा उमेश पर भारी
विराट पिछले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे और केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम की कमान संभाली थी. भारत को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इससे मेजबान टीम ने 1-1 से बराबरी भी हासिल की. भारत ने पहला टेस्ट सेंचुरियन में जीता था. ऐसे में जो भी टीम केपटाउन में 11 जनवरी से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट मैच जीतेगी, सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.
Touchdown Cape Town 📍🇿🇦#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/TpMtyPK9FG
— BCCI (@BCCI) January 8, 2022
केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी तय मानी जा रही है. वह दूसरे टेस्ट में फिटनेस कारणों के चलते नहीं खेले थे. देखना दिलचस्प होगा कि उनकी वापसी पर किस खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ेगा. वहीं, पेसर मोहम्मद सिराज इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ईशांत शर्मा या उमेश यादव को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, India vs South Africa
[ad_2]
Source link