BCCI ने तीसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर कर दिया खुलासा! इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

0
68

[ad_1]

केपटाउन. भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में मिली हार को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका में (India vs South Africa) पहली बार सीरीज जीतने के उद्देश्य से तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए रविवार को अभ्यास शुरू कर दिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं और टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है. तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट से बाहर रहे कोहली तीसरे टेस्ट के लिए फिट दिखाई दे रहे हैं.

बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के प्रैक्टिस की फोटो सोशल मीडिया पर डाली है. लेकिन इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) नहीं दिखाई दे रहे हैं. वे दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. इस कारण पूरे दम से गेंदबाजी भी नहीं कर सके. ऐसे में उनका अंतिम टेस्ट में खेलना मुश्किल है. उनकी जगह इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मौका मिल सकता है. हालांकि वे भी अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन इस तेज गेंदबाज के पास 100 से अधिक टेस्ट खेलने का अनुभव है. इसके अलावा हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान फोटो में नजर नहीं आ रहे हैं.

सेंचुरियन में मिली थी 113 रनों से जीत

दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कवायद में लगी टीम इंडिया (Team India) ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट में 113 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की थी. टीम ने मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता था. लेकिन जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पीठ दर्द के कारण कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं उतरे थे. केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तानी की थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल 2022 का आयोजन भी देश के बाहर! BCCI बड़ी तैयारी में जुटा

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल बना रहे बॉडी, शिखर धवन से पूछा- दादी भी बॉडी बिल्डर थी… आपने देखा मजेदार Video?

भारतीय टीम शनिवार को केपटाउन पहुंची थी. कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उम्मीद जताई थी कि विराट कोहली निर्णायक मैच के लिए फिट हो जाएंगे. कोहली के आने पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और हनुमा विहारी में से एक को बाहर बैठना होगा. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट की दूसरी में अच्छी पारी खेली थी. ऐसे में दोनों में से किसी एक को चुनना टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं रहने वाला. हालांकि रहाणे अनुभव के मामले में विहारी पर भारी हैं.

Tags: BCCI, Cricket news, Hanuma vihari, Ind vs sa, India vs South Africa, Ishant Sharma, Mohammad Siraj, Team india, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here