IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने जहां से करियर शुरू किया, उसी मैदान पर पहुंचे, भारत को दिलाएंगे यादगार जीत!

0
60

[ad_1]

केपटाउन. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) केपटाउन मैदान पर जब तीसरे टेस्ट में उतरेंगे तो वे इसे खास बनाना चाहेंगे. उन्होंने 4 साल पहले इसी मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (India vs South Africa) तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जाना है. तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. टीम इंडिया (Team India) कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में टीम इस बार इतिहास रचना चाहेगी. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है.

जसप्रीत बुमराह ने रविवार को केपटाउन में प्रैक्टिस के बाद अपने टेस्ट डेब्यू को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने लिखा, ‘केपटाउन 2018, जहां 4 साल पहले मैंने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की. 4 साल बाद मैं एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में विकसित हुआ हूं. मैदान पर वापसी से खास यादें ताजा हो गई हैं.’ बुमराह हालांकि जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. उन्होंने 38 ओवर गेंदबाजी की थी और सिर्फ एक विकेट ले सके थे.

पहले मैच में झटके थे 4 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में खेले करियर के अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट लिया था. दूसरे पारी में उन्हें 3 विकेट मिला था. हालांकि टीम इंडिया (Team India) को इस मैच में 72 से हार मिली थी. भारत ने इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट नहीं जीता है. ऐसे में उसे सीरीज जीतने के लिए इतिहास रचना होगा. भारतीय बल्लेबाज सीरीज में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

यह भी पढ़ें: BCCI ने तीसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर कर दिया खुलासा! इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल 2022 का आयोजन भी देश के बाहर! BCCI बड़ी तैयारी में जुटा

जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 26 मैच की 50 पारियों में 23 की औसत से 107 विकेट झटके हैं. 6 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने करियर के अधिकतम टेस्ट घर के बाहर ही खेले हैं. उन्होंने 100 से अधिक विकेट घर के बाहर ही लिए हैं.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Jasprit Bumrah, Team india



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here