NZ vs BAN: टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर कूटा, पहला दिन न्यूजीलैंड के नाम

0
60

[ad_1]

क्राइस्टचर्च. कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) के नाबाद शतक और डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) के साथ उनकी दूसरे विकेट की अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक विकेट पर 349 रन बनाए. टॉस हारने के बाद हेगले ओवल पर लाथम (नाबाद 186) ने विल यंग (54) के साथ पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़कर मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने कॉनवे (नाबाद 99) के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 201 रन जोड़े जिससे न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) ने पहले ही दिन मैच में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली. लाथम अब तक 278 गेंद की अपनी पारी में 28 चौके जड़ चुके हैं जबकि कॉनवे की 148 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल है.

बांग्लादेश (NZ vs BAN) ने पहले टेस्ट में आठ विकेट की जीत से विश्व क्रिकेट जगत को रोमांचित किया था क्योंकि नौवें नंबर की टीम ने दूसरे नंबर की टीम को उसकी सरजमीं पर हराया था. बांग्लादेश ने विश्व टेस्ट चैंपियन को लंबे प्रारूप में घरेलू हालात में शिकस्त दी जहां टीम ने पिछले 17 टेस्ट में हार का सामना नहीं किया था. टॉम लाथम हालांकि शुरुआत से ही शानदार लय में दिखे. उन्होंने अब तक 112 रन बाउंड्री से जुटाए हैं. उन्होंने 65 गेंद में अर्धशतक, 133 गेंद में शतक और 199 गेंद में 150 रन पूरे किए.

लाथम को रविवार को लंच से पहले दो बार आउट दिया गया लेकिन डीआरएस लेने पर वह नाबाद करार दिए गए. यंग ने भी सीरीज का अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा और अपनी पारी में 114 रन की पारी में पांच चौकों के अलावा एक बार सात रन और एक बार पांच रन जुटाए. उन्होंने सात रन तब मिले जब वह तीन रन दौड़ चुके थे और फिर ओवरथ्रो पर गेंद सीमा रेखा पार कर गई. इसी तरह एक रन लेने के बाद ओवरथ्रो पर चार रन के साथ उन्हें पांच रन मिले. शरीफुल इस्लाम ने यंग को मोहम्मद नईम के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.

यह भी पढ़ें:

टेस्‍ट में पहली बार किसी का इतना तूफानी आगाज, जानें कौन है लगातार 5वें मैच में कोहराम मचाने वाला बल्‍लेबाज

Ashes, AUS vs ENG: इंग्लैंड की टीम हारते-हारते बची, सिडनी टेस्ट हुआ ड्रॉ

यंग के आउट होने के बाद कॉनवे ने टेस्ट क्रिकेट में अपना स्वप्निल अभियान जारी रखा. वह स्टंप के समय अपने पांचवें टेस्ट में एक दोहरे शतक सहित तीसरे शतक से सिर्फ एक रन दूर थे. उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं.

Tags: Bangladesh, Cricket news, Devon Conway, New Zealand, New Zealand vs Bangladesh, Tom Latham

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here