Under-19 World Cup: भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया, पर देश में नहीं मिली पहचान, अमेरिका में भविष्य तलाश रहा

0
75

[ad_1]

नई दिल्ली. अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के मुकाबले 14 जनवरी से वेस्टइंडीज (West Indies) में शुरू होने जा रहे हैं. भारत सहित 16 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं. भारत ने सबसे अधिक 4 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है. ऐसे में इस बार भी टीम दावेदार मानी जा रही है. पिछले दिनों अंडर-19 एशिया कप जीतकर भारतीय टीम ने अच्छी तैयारी के भी संकेत दे दिए हैं. उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ये नाम शायद ही किसी को याद हो. लेकिन उन्मुक्त ने ही अपनी कप्तानी में भारत को 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. लेकिन घर में मौका नहीं मिलने के कारण यह खिलाड़ी देश छोड़ चुका और अब अमेरिका में भविष्य तलाश रहा है.

2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला गया था. मेजबान टीम फाइनल में भी पहुंची थी. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहता है. उन्मुक्त चंद ने फाइनल में नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को यादगार जीत दिलाई थी. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 225 रन का संंघर्षपूर्ण स्कोर बनाया था. कप्तान विलियम बोसिस्तो ने सबसे अधिक नाबाद 87 रन बनाए थे. संदीप गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने 54 रन देकर 4 विकेट झटके थे.

उन्मुक्त ने जड़े 6 छक्के, दिलाई बड़ी जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान उन्मुक्त चंद से बड़ी उम्मीद थी. वे ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे और अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने 130 गेंद पर 111 रन की नाबाद पारी खेली. 7 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके अलावा स्मित पटेल भी 62 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने लक्ष्य को 47.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. यानी अभी 14 गेंद का खेल बाकी था.

13 अगस्त को लिया था संन्यास

उन्मुक्त चंद ने पिछले साल 13 अगस्त को संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने संन्यास के बाद दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उनमुक्त ने दिल्ली और उत्तराखंड से फर्स्ट क्लास के मुकाबले खेले. 67 मैच में 8 शतक की मदद से 3379 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने टी20 में भी 3 शतक जड़े. वे आईपीएल (IPL) में भी उतर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर अब अचानक नहीं ले सकेंगे संन्यास, बोर्ड ने लागू किए कड़े नियम

अमेरिकी टीम को चैंपियन, बीबीएल से भी करार

उन्मुक्त चंद संन्यास लेने के बाद अमेरिका चले गए. उन्होंने अपनी कप्तानी में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स (Silicon Valley Strikers) को माइनर लीग क्रिकेट (Minor League Cricket) का खिताब दिलाया. टीम ने फाइनल में न्यूजर्सी स्टालियन्स को मात दी थी. टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज से 15 मैच में 53 की औसत से 591 रन बनाए थे. उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा था. उन्होंने अमेरिकी लीग से 3 साल का करार किया है. ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश (Big Bash League) के मौजूदा सीजन के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. वे इस लीग में उतरने वाले भारत के पहले खिलाड़ी भी बने.

Tags: BCCI, Cricket news, ICC, India under 19, Under 19 World Cup, Unmukt Chand, West indies

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here